मामला पोषण सखी चयन में गड़बड़ी का
Advertisement
पाथरा के ग्राम सभाध्यक्ष व मुखिया ने स्वीकारी गलती
मामला पोषण सखी चयन में गड़बड़ी का मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद सीओ ने ग्रामसभाध्यक्ष व मुखिया को बुलाया दोनों ने लिखित रूप से स्वीकारी गलती, बताया मानवीय भूल प्रमाण रद्द करने के निर्गत होंगे आदेश रानीश्वर : पोषण सखी चयन में हुई गड़बड़ी मामले में पाथरा पंचायत के मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया […]
मामला प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद सीओ ने ग्रामसभाध्यक्ष व मुखिया को बुलाया
दोनों ने लिखित रूप से स्वीकारी गलती, बताया मानवीय भूल
प्रमाण रद्द करने के निर्गत होंगे आदेश
रानीश्वर : पोषण सखी चयन में हुई गड़बड़ी मामले में पाथरा पंचायत के मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया और पाथरा गांव के ग्रामसभाध्यक्ष अब्दुल वहीद ने अपनी गलती स्वीकार ली है. पोषण सखी चयन के लिए पाथरा की आवेदिका ईशमा खातून को निवासी प्रमाण पत्र के लिए ग्रामसभाध्यक्ष अब्दुल वहीद ने गांव की बेटी व बहू होने की अनुशंसा कर दी थी़ ग्रामसभाध्यक्ष के बाद मुखिया ने भी निवासी प्रमाण पत्र के लिए अनुशंसा की थी.
इशमा खातून के नाम पर निवासी प्रमाण पत्र निर्गत होते ही गांव के पोषण सखी के लिए एक अन्य आवेदिका मकसुदा खातून ने उसके द्वारा गलत वंशावली दर्शाकर निवासी प्रमाण पत्र निर्गत कराने की शिकायत बीडीओ व सीओ से की. मकसुदा खातून के शिकायत के बाद मामला प्रभात खबर में प्रकाशित हुआ और सीओ प्रभाष चंद्र दास ने ग्रामसभाध्यक्ष अब्दुल वहीद व मुखिया विश्वनाथ मालपहाड़िया को अंचल कार्यालय में बुलाया.
उन्होंने दोनों से मामले के बारे में जानकारी ली, इस दौरान दोनों ने ही गलती से अनुशंसा कर देने की बात स्वीकारी और इसे मानवीय भूल कह कर अंचलाधिकारी को लिखित प्रतिवेदन सौंपा है़ अंचलाधिकारी श्री दास ने बताया कि ग्राम सभाध्यक्ष व मुखिया ने मानवीय भूल कह कर गलती स्वीकार की है़ कहा कि गलत वंशावली के आधार पर निर्गत किये गये निवासी प्रमाण पत्र रद्द करने का आदेश निर्गत किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement