नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल
Advertisement
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
नक्सलियों की बड़ी साजिश विफल आभास होने पर पांच-सात की संख्या में जुटे नक्सली भागे दुमका : जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है तथा उनके एक कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छह-सात की संख्या में […]
आभास होने पर पांच-सात की संख्या में जुटे नक्सली भागे
दुमका : जिले की पुलिस ने भाकपा माओवादियों की एक बड़ी साजिश को विफल कर दिया है तथा उनके एक कैंप से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि छह-सात की संख्या में माओवादी काठीकुंड थाना क्षेत्र के बसकिया पहाड़ में पुलिस पार्टी को टारगेट बनाने के इरादे से एकत्रित हुए थे. सूचना पर एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर गठित छापेमारी दल ने जब अहले सुबह से बसकिया पहाड़ में विशेष छापेमारी एवं सर्च अभियान चलाया. डीएसपी ने बताया कि पुलिस के आने की सूचना मिल जाने की वजह से नक्सली घने जंगल व पहाड़ का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे, लेकिन वहां छिपा कर रखे गये विस्फोटक को बरामद कर लिया गया.
बसकिया में जुटते रहे हैं नक्सली
नक्सली बसकिया पहाड़ में अक्सर जुटते रहे हैं. यहां जिस तरह से पत्थर के बने हुए तीन मोरचा बना हुआ पाया गया, उससे लगता है कि यहां उनका आवागमन था और गतिविधि भी थी. इसी मोरचा के बगल में गड्ढा खोद कर उसमें मिट्टी से ढक कर एक स्टील के कैन में रखा विस्फोटक, 50 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, काले रंग की प्लास्टिक में लपेटा गया एमल्सन तथा जीआइ इलेक्ट्रिक वायर बरामद किया गया. इसी स्थल पर आसपास में खाने-पीने के कुछ सामान, बिस्कुट, बोतल वगैरह भी बिखरे पाये गये.
बरामद सामान
स्टेनलैस स्टील कैन
50 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर
38 एमल्सन नियोजेल
8 बंडल जीआइ इलेक्ट्रिक तार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement