दिसोम मांझी थान की हुई बैठक
Advertisement
धार्मिक परिचरचा करने का लिया निर्णय
दिसोम मांझी थान की हुई बैठक दुमका : दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की मासिक बैठक रविवार को थान परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम ने की. बैठक में संताली संस्कृति और धार्मिक रीति रिवाजों पर चरचा की गई. साथ ही इससे लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. […]
दुमका : दिसोम मांझी थान आर जाहेर थान समिति की मासिक बैठक रविवार को थान परिसर में हुई. जिसकी अध्यक्षता दिसोम मांझी बालेश्वर हेंब्रम ने की. बैठक में संताली संस्कृति और धार्मिक रीति रिवाजों पर चरचा की गई. साथ ही इससे लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया. बैठक में इसके लिए प्रत्येक महीने विभिन्न गांवों में धार्मिक परिचरचा आयोजित करने और गांवों में चल रहे पारंपारिक विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करने का निर्णय लिया गया. श्री हेंब्रम ने बताया कि परिचरचा में मांझी हाड़ाम, नायकी, गुडि़त, जागे मांझी, परानीक व ग्रामीणों को जागरूक किया जायेगा.
साथ ही ग्रामीणों के बीच पौधारोपण, पर्यावरण सुरक्षा के प्रति सजग रहने और शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लायी जायेगी. बैठक में हूल दिवस की समीक्षा की गई. मौके बैजनाथ हांसदा, भैया हांसदा, राम प्रसाद हांसदा, रविनाथ टुडू, रविंद्र टुडू, सनातन किस्कू, सुरेश चंद्र सोरेन, सुभाष चंद्र सोरेन, जोसेफ मुरमू, सुशील मरांडी, सुधीर मुरमू, सेबेन हेंब्रम, राजू टुडू, मनोज हेंब्रम, सत्येंद्र मुरमू, मनोज हांसदा, राजेश कुमार सोरेन आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement