दुमका : जकीय अभियंत्रण कॉलेज में इथेलिकल हैकिंग एवं साइबर फोरेंसिक की दो दिवसीय कार्यशाला रविवार को संपन्न हो गयी. समापन समारोह में प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया. इसके अलावे उत्कृष्ट प्रस्तुति पर दस छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण के लिए चयनित किया गया. प्रशिक्षण बाइट कोड साइबर सक्रियिूटी प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली में दिया जायेगा. प्रशिक्षण एक माह का होगा. ये छात्र सेमेस्टर ब्रेक होने पर प्रशिक्षण में भाग लेने छात्र दिल्ली जायेंगे. चयनित छात्रों को छात्रवृति के तौर पर नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा. चयनित छात्रों के प्रशिक्षण व्यय का भार प्रति छात्र 20 हजार की व्यय राशि कंपनी वहन करेगी.
चयनित छात्रों में हर्षित सोरेन, श्रवण भैया, सोनू कुमार राय, नैना दास, शुभम कुमार सिंह, राहुल कुमार, अमन कुमार साह, अक्षय हांसदा, दीपक कुमार, सूरज कुमार शामिल हैं. प्रशिक्षण के दौरान अलग-अलग सत्रों में छात्रों को पहले इंटरनेट एकाउंटों की हैकिंग एवं इससे बचाव की जानकारी दी गयी. आयोजन में अक्स राज, सुधांशु कुमार, नीरज शर्मा ने अहम भूमिका निभायी. इस तरह का अभियंत्रण कॉलेज में दूसरा आयोजन था. इससे पहले रोबोटिक प्रणाली पर कार्यशाला आयोजित हुई थी, उसमें भी छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया था.