दुमका कोर्ट : सलिया से ट्रक में 35 भैस के बच्चे को बंगाल ले जाने के मामले में एसपीसीए अवर निरीक्षक अरूण कुमार चौबे ने पशु मालिक विनोद कुमार यादव, ट्रक मालिक एवं चालक के विरूद्ध सीजेएम न्यायालय में केस दर्ज कराया है. एसआई अरूण कुमार चौबे ने 18 जून को मसलिया थाना के समीप से एक ट्रक पर 35 भैंसों के बच्चों को ले जाते पकड़ा था. जांच के दौरान पाया कि पशु परिवहन योग्य चिकित्सीय प्रमाण पत्र नहीं बनवाया गया था.
ट्रक में चिकित्सा बॉक्स भी नहीं थे. जानवरों के लिए खाने की व्यवस्था नहीं थी और रस्सी से सभी जानवरों को बांधकर ठूस ठूस कर भरा गया था. जिससे कई जानवर के शरीर छील गये थे और जानवरों को ले जाने जाने में अत्याचार का मामला पाया गया था.