35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीलोत्पल को सतीश मंच ने किया सम्मानित

दुमका : हित्य अकदमी युवा पुरस्कार से सम्मानित नीलोत्पल मृणाल को सतीश स्मृति मंच द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया. इसके लिए एक सम्मान समारोह आयाजित की और श्री मृणाल के पिता विजय कुमार तिवारी के साथ खुशी साझा किया. नीलोत्पल मृणाल को उपन्यास ‘डॉर्क हॉर्स : एक अनकही दाँस्ता’ के लिए सम्मानित किया गया. […]

दुमका : हित्य अकदमी युवा पुरस्कार से सम्मानित नीलोत्पल मृणाल को सतीश स्मृति मंच द्वारा सोमवार को सम्मानित किया गया. इसके लिए एक सम्मान समारोह आयाजित की और श्री मृणाल के पिता विजय कुमार तिवारी के साथ खुशी साझा किया. नीलोत्पल मृणाल को उपन्यास ‘डॉर्क हॉर्स : एक अनकही दाँस्ता’ के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर अध्यक्ष प्रो मनमोहन मिश्र ने उन्हें बधाई दी और कहा कि वे आने वाले समय में शतदल ही नहीं सहस्त्रदल में परिणत हों.
साहित्यकार डॉ रामवरण चौधरी, चतुर्भुज नारायण मिश्र, अशोक सिंह, अमरेन्द्र सुमन, अनंत लाल खिरहर, विरेन्द्र झा, धर्मेंद्र कुमार पांडेय, सौरभ कुमार सिन्हा, अंजनी शरण, मनोज कुमार घोष, कुंदन कुमार झा ने उन्हें बधाई दी. उन्होंने नीलोत्पल के ‘डॉर्क हॉर्स’ पुस्तक और साहित्यिक यात्रा पर चर्चा की. सभा का संचसलन विद्यापति झा और धन्यवाद ज्ञापन गौरकांत झा ने किया. मौके पर पवन कुमार झा, अमित कुमार, अनुराग कुमार, ऋतुराज कश्यप, दुर्गेश कुमार चौधरी, अरविन्द कुमार, चंपा देवी एवं अर्णव वत्स आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें