रानीश्वर : प्रखंड के नांदना पहाड़ी के पास हिंदी फिल्म बेगम जान की शूटिंग शनिवार के शाम से शुरू हो चुकी है. शाम करीब छह बजे से फिल्म की शूटिंग शुरू की गयी. इस फिल्म के कलाकार नसीरूद्दीन शाह व विद्या बालन भी पहुंचे हैं. फिल्म के निदेशक सुजित मुखर्जी भी नांदना पहुंचे हुए हैं. जानकारी के अनुसार देर रात करीब 2:00 बजे तक शूटिंग चलेगी.
इसके बाद सारे कलाकार सिउड़ी व बोलपुर लौट जायेंगे. उन्हें अभी वहीं ठहराया गया है. रविवार को मयुराक्षी नदी के बांसकुली के पास शूटिंग होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि रानीश्वर के नांदना पहाड़ व बांसकुली के पास मयुराक्षी नदी के तट पर वर्ष 2014 में बांगला फिल्म राजकहानी की शूटिंग हुई थी. इस बार भी उसी लोकेशन को चुना गया है.
बताया जा रहा है कि बेगम जान उसी राजकहानी का हिदी रिमेक है. फिल्म की शूटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.