बासुकिनाथ. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरमुंडी में प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन हुआ. जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर एवं पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ किया. विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि स्वास्थ्य मेला से कैसे सभी गांवों के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, इस पर ध्यान देने की जरूरत है. कहा कि डाॅक्टर भगवान की तरह होता है. बीमार अस्वस्थों की स्वास्थ्य रक्षा करना चिकित्सक का दायित्व है. जरूरतमंद ग्रामीण और बीमारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिले, इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा टीम को गंभीरता से सोचने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि उनकी मंशा शिकायत करने की बिल्कुल भी नहीं है, किन्तु कुछ मामलों में खासकर संस्थागत सुरक्षित प्रसव कराने आनेवाली महिलाओं के लिए जरमुंडी सीएचसी को सकारात्मक कार्य करने की जरूरत है. उन्होंने एक वाकया का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे रात के एक बजे प्रसूति कराने आयी एक महिला के परिवार ने उन्हें फोन पर शिकायत की कि अस्पताल प्रशासन और चिकित्सा टीम सहयोग नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि उनके आवास से अस्पताल की दूरी लंबी होने के कारण उन्होंने रात में पहुंचाना उचित नहीं समझा किंतु इस एक तथ्य से स्पष्ट होता है कि मरीज और जरूरतमंदों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना जाना अपेक्षित है. विधायक ने बताया कि आज सुविधा और संसाधन दोनों हैं. जरूरत है कि अच्छी मंशा से बेहतर सेवा प्रदान की जाए. पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान एवं जन-जन तक व्यापक रूप से स्वास्थ्य सेवा पहुंचाये जाने की बात कही. प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अंजू कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में कुल 23 स्टाॅल लगाये गये. कुल 812 लोगों को चिकित्सीय निदान दिया गया. इसके साथ ही आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड एवं आभा कार्ड बनाये गये. इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी अंजू कुमारी, डाॅ दीनबंधु रक्षित, डाॅ अश्विनी अरमान, डाॅ उमाशंकर मेहरा, डाॅ प्रभाष कुमार प्रभाकर सहित कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रखंड प्रबंधक संजीव सिन्हा, लेखा प्रबंधक प्रदीप घोष, लेब टेक्नीशियन विकास कुमार, स्टोर कीपर अभिषेक कुमार, बीटीटी संजीव कुमार एवं पुतुल दत्ता आदि ने उल्लेखनीय भूमिका का निर्वहन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

