सड़क दुर्घटना. देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग के बहिंगा गांव की घटना
Advertisement
हादसे में एक की मौत, रोड जाम
सड़क दुर्घटना. देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग के बहिंगा गांव की घटना दुर्घटना में पल्सर बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सोनारायठाढी थाना के बहिंगा गांव के समीप मोटरसाइकिल जेएच15एच/2110 के जोरदार धक्के से कारू महथा 35 वर्ष की मौत हो […]
दुर्घटना में पल्सर बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल
बासुकिनाथ : तालझारी थानांतर्गत देवघर-बासुकिनाथ मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सोनारायठाढी थाना के बहिंगा गांव के समीप मोटरसाइकिल जेएच15एच/2110 के जोरदार धक्के से कारू महथा 35 वर्ष की मौत हो गयी. धक्का इतना जबरदस्त था कि उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.
वह पैदल घर जा रहा था. मृतक व्यक्ति तालझारी के समीप परवलडीह का रहनेवाला बताया गया. इस दुर्घटना में पल्सर बाइक में सवार दोनों व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है. सूचना मिलने के बाद तालझारी थाना के एसआइ फुलजेंस कांडयान पुलिस बल के साथ पहुंचे. गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया.
बादल ने शोक व्यक्त किया : जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख को मृतक के परिजनों ने घटना की जानकारी दी. मृतक के परिवार के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मृतक की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया. मृतक के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया. बादल ने सोनारायठाढ़ी के पदाधिकारी को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement