शिकारीपाड़ा : दुमका-रामपुरहाट मुख्य सड़क पर शुक्रवार को ट्रक पलटने से चालक व खलासी घायल हो गये हैं. यह हादसा लांगोपहाड़ी गांव के पास हुआ. ट्रक पर चिप्स लदे थे. ट्रक लांगोपहाड़ी गांव के पास असंतुलित हो गया और पलट गया. जिससे चालक व खलासी को आंशिक रूप से चोटें आयी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सरसडंगाल की ओर से ट्रक (बीआर 01 जीए 6695) चिप्स लोड लेकर काफी तेज गति से दुमका की ओर जा रहा था. तभी लांगोपहाड़ी मोड के पास असंतुलित होकर पलट गया. घटना के बाद घायल अवस्था में चालक व खलासी मौके से फरार हो गये.