मांग. जनमुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने किया जन सत्याग्रह
Advertisement
लाभुकों के लिए मांगा राशन व केराेसिन
मांग. जनमुद्दों को लेकर कांग्रेसियों ने किया जन सत्याग्रह 15-20 किलोमीटर दूर के जविप्र से जोड़ने का किया विरोध शिकारीपाड़ा : जनमुद्दों को लेकर शिकारीपाड़ा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जन सत्याग्रह किया. प्रखंड मुख्यालय में जन सत्याग्रह के दौरान कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष […]
15-20 किलोमीटर दूर के जविप्र से जोड़ने का किया विरोध
शिकारीपाड़ा : जनमुद्दों को लेकर शिकारीपाड़ा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जन सत्याग्रह किया. प्रखंड मुख्यालय में जन सत्याग्रह के दौरान कार्यकर्ताओं ने 6 सूत्री मांगों को लेकर आवाज बुलंद की. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हाबिल मुरमू ने की. जन सत्याग्रह में मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष श्यामल किशोर सिंह ने लोगों के विभिन्न समस्याओं के लिए सरकार को जिम्मेवार ठहराया.
श्री सिंह ने कहा कि सरकार की लापरवाही से ही प्रखंड के अधिकांश जरूरतमंद राशन, केराेसिन व पेंशन का लाभ पाने से वंचित हो गये हैं. उन्होंने इस दौरान कार्डधारियों को 15-20 किलोमीटर दूर के जविप्र से जोड़ने का विरोध किया और कहा कि स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से कार्डधारियों को काफी परेशानी हो रही है. इतनी दूर दुकान रहने तथा धूप व गरमी की वजह से लाभुक राशन का उठाव नहीं कर पाते हैं. उन्होंने इस पर अविलंब सुधार करने और जरूरतमंदों को इन सुविधाओं का लाभ देने की मांग की.
अपर समाहर्ता के नाम बीडीओ को सौंपा छह सूत्री मांग पत्र
दस दिन में दें राशन कार्ड
जन सत्याग्रह के दौरान कांग्रेसियों ने जिला अपर समाहर्ता सह जिला शिकायत निवारण पदाधिकारी के नाम बीडीओ के प्रतिनिधि सीआइ कांग्रेस मंडल को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिसमें उन्होंने 10 दिनों के अंदर जरूरतमंद परिवारों को राशन कार्ड उपलब्ध कराने, राशन कार्ड में छूटे परिवार के सदस्यों को जोड़ने, राशनकार्ड के लिए आवेदन देने वाले को सूचीबद्ध कर जविप्र दुकान से राशन व केरोसिन उपलब्ध कराने, मातृत्व लाभ के रूप में 6000 रुपये भुगतान शुरू करने आदि मांग शामिल हैं. मौके पर जिला महासचिव महेश राम चन्द्रवंशी, मनोज अंबष्ठ, विकास कुमार भगत, शिवलाल मुरमू, राजू हेंब्रम, अल्फ्रेड हांसदा, करण मुरमू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement