29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल ब्लॉक सर्वे का कार्य किया बंद

22 दिनों से चल रहा था सर्वेक्षण का कार्य जबरन गरीबों की जमाबंदी जमीन पर कोयला टेस्टिंग के काम का ग्रामीणों ने किया विरोध काठीकुंड : काठीकुंड के बडतल्ला पंचायत अंतर्गत चिचरो गांव में ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को कोल ब्लॉक सर्वे व कोल टेस्टिंग का कार्य बंद हो गया है. इस गांव […]

22 दिनों से चल रहा था सर्वेक्षण का कार्य

जबरन गरीबों की जमाबंदी जमीन पर कोयला टेस्टिंग के काम का ग्रामीणों ने किया विरोध
काठीकुंड : काठीकुंड के बडतल्ला पंचायत अंतर्गत चिचरो गांव में ग्रामीणों के विरोध के बाद रविवार को कोल ब्लॉक सर्वे व कोल टेस्टिंग का कार्य बंद हो गया है. इस गांव में पिछले 22 दिनों से सर्वेक्षण का कार्य चल रहा था. इसके लिए ग्राम प्रधान मेहंदी देवी और मुखिया पुष्पा हेंब्रम ने ग्रामीणों के साथ एक बैठक की. जिसमें घासीपुर, जोड़ाआम, तेतोलमाठ, शिखरपाड़ा, हिरुडीह सहित दर्जनों गांव से सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया था.
बैठक में भू-सर्वेक्षण के कार्य का विरोध करते हुए इसे बंद कराने का निर्णय लिया गया. बैठक में भू-सर्वेक्षण करा रही कंपनी एमएपीएल के प्रतिनिधि भी मौजूद थे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जबरन गरीबों की जमाबंदी जमीन पर चंद दलालों की मदद से कोयला टेस्टिंग का काम किया जा रहा है. इसके लिए आसनसोल की एमएपीएल कंपनी द्वारा न तो ग्रामसभा की गयी है और न ही ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों से अनुमति ली गयी है.
वहीं बगैर अनुमति के रेशमी देवी के जमाबंदी जमीन पर बोरिंग के बाद हीरालाल राय की जमीन को भी टेस्टिंग के लिए चिह्नित किया गया है. जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. बैठक में कंपनी के एरिया मैनेजर ने तीन दिन के अंदर सर्वेकर्मियों से काम बंद कराने और मशीनों को हटवा लेने का वादा किया है. बैठक में कान्हूलाल राय, सुभाष देहरी, विनोद राय, पंसस सुनील हेंब्रम, जोसेफ मुर्मू, मोहन मरांडी, कालीदास मड़ैया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें