दुमका : विद्युत विभाग के कनीय अभियंता नरेंद्र कुमार ने भागलपुर रोड में होटल साकेत के पास रात के दस बजे एक ट्रक द्वारा विद्युत तारों को क्षतिग्रस्त कर देने तथा आपूर्ति ठप करा देने के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ट्रक चालक के खिलाफ भादवि की धारा 279 एवं 427 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
रात के वक्त सनो इंट्री जोन में घुसने के बाद यह ट्रक विद्युत तार के संपर्क में आ गया था और शाॅर्ट सर्किट से आपूर्ति ठप हो गयी थी. मामले में स्थानीय लोगों ने ट्रक के इस रुट में आवाजाही पर नाराजगी जतायी थी. कुछ दिन पहले ही विद्युत तार को एक बस ने नुकसान पहुंचाया था. उस वक्त सीसीटीवी के तार भी जगह-जगह टूट गये थे.