17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी से इंकार करने पर मार डाला शालिनी को !

दुमका : मारवाड़ी चौक का रहने वाला अंकित मोदी दुधानी में रहने वाली शालिनी अग्रवाल से प्रेम करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. दोनों फेसबुक पर भी मित्र थे. दोनों की दोस्ती भी कई साल से थी. हाल ही में शालिनी की शादी उसके परिवारवालों ने भागलपुर के कहलगांव में तय कर दी […]

दुमका : मारवाड़ी चौक का रहने वाला अंकित मोदी दुधानी में रहने वाली शालिनी अग्रवाल से प्रेम करता था. वह उससे शादी करना चाहता था. दोनों फेसबुक पर भी मित्र थे. दोनों की दोस्ती भी कई साल से थी. हाल ही में शालिनी की शादी उसके परिवारवालों ने भागलपुर के कहलगांव में तय कर दी थी और नौ दिसंबर को उसकी डोली सजने वाली थी. इसके लिए घर में मेहंदी की रस्म भी हो चुकी थी. शादी के ठीक एक दिन पहले 8 दिसंबर की सुबह 4 बजे अंकित मोदी और राहुल ड्रोलिया राहुल के सेंट्रो कार नंबर डब्ल्यूबी 2 आर 6771 से घर से निकले और दुधानी पेट्रोल पंप पहुंच कर पेट्रोल भरवाया था.
टावर चौक से ही अंकित ने शालिनी को फोन लगाया और उसे मिलने के लिए कहा था. अंकित के बुलाने पर सुबह चार बजे के करीब शालिनी भी घर से निकली. बातचीत करने के लिए शालिनी को अंकित ने कार में पीछे बिठा लिया. राहुल ने गाड़ी महारो की तरफ बढ़ा दिया. महारो से गाड़ी आगे बढ़ी, तो अंकित ने शालिनी को उसके साथ भागने के लिए दवाब बनाना शुरू किया और इंकार कर देने पर नाक-मुंह दबाकर उसे मार डाला. इस काम में राहुल ने भी उसका साथ दिया.
दम घुटने से हुई थी मौत
शालिनी की मौत के बाद जिस मेडिकल टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया था, उस टीम द्वारा दिये गये पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी शालिनी की मौत की वजह विषपान नहीं बल्कि स्मोदरिंग यानी दम घुंटने से हुई मौत बताया गया है. बता दें कि शालिनी के शव के बगल में उक्त स्थल से एक कीटनाशक टर्मिनेटर की बोतल बरामद हुई थी. पर कीटनाशक का उपयोग उसे मारने के लिए नहीं किया गया था.
लौटकर अपने काम धंधे में लग गया रोहित
रोहित इस वारदात के बाद जब घर लौटा, तो उसने किसी को इसकी जानकारी नहीं दी. उसने अपनी कार को गैराज में रखा और फिर अपने काम धंधे में लग गया. रोहित और अंकित बचपन के दोस्त थे. दोनों के दुकान भी अगल बगल में हैं.
बड़ा सवाल- 1
चार बजे सुबह कहां से आया कीटनाशक ?
शालिनी की मौत मुंह और नाक दबा देने पर दम घुंटने से हुई, यह तो साफ हो गया, लेकिन एक बड़ा सवाल यह खड़ा हो गया है कि शालिनी के शव के पास कीटनाशक की बोतल आखिर 4 बजे सुबह कहां से पहुंची. अगर कीटनाशक की बोतल लेकर अंकित 4 बजे सुबह निकला था, तो उसका इरादा क्या था. या फिर शालिनी खुद इसे अपने साथ लेकर आयी थी. इस रहस्य से परदा तभी उठेगा, जब अंकित पुलिस की गिरफ्त में होगा.
बड़ा सवाल-2
शादी के लिए पूरी तरह से तैयार थी शालिनी ?
एक सवाल यह भी उठ रहा है कि कहीं अंकित का शालिनी के साथ इकतरफा प्यार तो नहीं था. जब शालिनी कहलगांव में लगी अपनी शादी से बेहद खुश थी और अंकित से वह शादी नहीं करना चाहती थी, तो ऐसे में क्या वजह थी कि अंकित के बुलावे पर वह सुबह चार बजे घर से निकल गयी. उसके साथ कार में भी बैठ गयी थी और फिर महारो की ओर जाने को राजी हो गयी थी.
तो जसीडीह की ओर जंगल में फेंक आते शव
टायर पंक्चर नहीं होता, तो अंकित मोदी अपने मित्र रोहित ड्रोलिया का सहयोग लेकर शालिनी के शव को कहीं दूर जसीडीह के जंगल में फेंक आता. टायर पंक्चर होने की वजह से ये ज्यादा दूर नहीं जा सके तथा शव को इन्हें सहारा बाजार के समीप बागमारी में मुख्य सड़क से थोड़ी ही दूरी पर फेंक देना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें