Advertisement
साइबर क्राइम : ऑफर के नाम पर महिला से 4100 रुपये की ठगी
रामगढ़ : साइबर क्राइम के आये दिन हो रहे इतने घटनों के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामगढ़ में भी प्रकाश में आया है. प्रखंड के कांजवे पंचायत अंतर्गत कनीयाजमाई गांव की एक महिला साइबर ठगी का शिकार हुई हैं. उस महिला को उसके सिम में मोटरसाइकिल और […]
रामगढ़ : साइबर क्राइम के आये दिन हो रहे इतने घटनों के बावजूद लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं. ऐसा ही एक मामला रामगढ़ में भी प्रकाश में आया है. प्रखंड के कांजवे पंचायत अंतर्गत कनीयाजमाई गांव की एक महिला साइबर ठगी का शिकार हुई हैं.
उस महिला को उसके सिम में मोटरसाइकिल और रंगीन टीवी मिलने का झांसा देकर उससे 4100 रुपये ऐंठ लिये हैं. मामले की शिकार महिला लीलावती देवी ने इसकी लिखित शिकायत रामगढ़ थाना से की है. जिसमें उसने बताया है कि 8 दिसंबर को उसके मोबाइल पर 8757760259 से फोन आया.
फोन उठाने पर उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि आपके सिम में लॉटरी लगी है, जिससे आपको एक बाइक और एक रंगीन टीवी दी जायेगी. तब लीलावती नामक उक्त महिला उस व्यक्ति के बातों में आ गयी और उस व्यक्ति ने पुरस्कार देने के एवज में 8000 रुपये उसके बैंक अकाउंट (35247540515) में जमा कराने की बात कही. महिला ने भी लालच में आकर उसी दिन सुधीर कुमार के नाम पर उक्त खाता संख्या में 4100 रुपये जमा कर दी. इसके बाद काॅलर ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया. बहुत कोशिश के बाद भी जब उसका फोन नहीं लगा, तब उसने थाना पुलिस के शरण में गयी और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement