7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????/?????? ????????? ????????? ??? ???? ??? ??? ???? ?? ???,

कैंपस/रिसर्च ओरिएंटेशन प्रोग्राम में वीसी डाॅ कमर अहसन ने कहा,सामाजिक दायित्व के तहत शोध को मिले बढ़ावा संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू विवि के दिग्घी परिसर में मंगलवार को सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के अध्ययन पर एक रिसर्च ओरियेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कुलपति प्रो कमर अहसन की अध्यक्षता में की गयी. कुलपति प्रो अहसन ने सामाजिक दायित्व के […]

कैंपस/रिसर्च ओरिएंटेशन प्रोग्राम में वीसी डाॅ कमर अहसन ने कहा,सामाजिक दायित्व के तहत शोध को मिले बढ़ावा संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू विवि के दिग्घी परिसर में मंगलवार को सामाजिक प्रभाव मूल्यांकन के अध्ययन पर एक रिसर्च ओरियेंटेशन प्रोग्राम का आयोजन कुलपति प्रो कमर अहसन की अध्यक्षता में की गयी. कुलपति प्रो अहसन ने सामाजिक दायित्व के तहत शोध को बढ़ावा देने पर जोर दिया. शोध से कैसे नीति निर्माण और सामाजिक परिवर्तन आता है, उन्होंने इसकी जानकारी दी. मुख्य अतिथि के रूप में प्रति कुलपति प्रो एसएन मुंडा ने विस्तार से आदिवासियों की परंपरा से जुड़े सवाल को उठाया और बतलाया कि कैसे इसका विस्थापन से पर्यावरण और समाज पर प्रभाव पड़ता है और उन्होंने इसको दूर करने के उपाय भी बतलायें. मुख्य वक्ता के रूप में दिल्ली विवि के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो एससी शर्मा ने भूमि अधिग्रहण कानून और उससे उत्पन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने इस अधिग्रहण से होने वाले सामाजिक प्रभाव का कैसे अध्ययन किया जाये इसके तरीके बतलाये. शोध में आने वाली कठिनाइयों की चर्चा की और कैसे डाटा एकत्र किया जाये इसको बतलाया. कार्यक्रम के प्रारम्भ में इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ अजय सिन्हा ने बतलाया कि विवि को पहली बार झारखण्ड सरकार द्वारा इस तरह का दायित्व मिला है और विवि इसको पूरी निष्ठा से इसको पूरा करेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में भी विवि को रिसर्च प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. इसे ध्यान में रखकर छात्र-छात्राओं एवम् शिक्षकों को प्रशिक्षित करना जरूरी है. कार्यक्रम के आरंभ में डॉ टीपी सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया एवम् प्रो संजीव कुमार सिन्हा ने धन्यवाद दिया. अवसर पर कुलसचिव प्रो पीके घोष, डॉ सुमन कुमार, इन्द्रनील मंडल, मैरी मार्गरेट, नीलम लकरा, ईश्वर मरांडी सहित अनेक प्रोफेसर और शोद्धार्थी उपस्थित थे……………………………10 dum 10 & 11रिसर्च ओरियेंटेशन प्रोग्राम को संबोधित करते मुख्य वक्ता प्रो एससी शर्मा, साथ में मौजूद वीसी व अन्य अतिथि तथा प्रतिभागी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें