मां मौलिक्षा मंदिर में चोरी के मामले में अनुसंधान तेज प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामंदिरों के गांव मलूटी में ऐतिहासिक मंदिर में मां मौलिक्षा के सोना चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दी है. मामले की अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक डी राय ने बताया कि मामले की विभिन्न विंदुओं पर अनुसंधान चल रही है. सोमवार को फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ सचिन दास ने शिकारीपाड़ा थाना मे मंदिर गेट का टूटा ताला व पत्तर जिससे मौलिक्षा मां के प्रतिमा से खुरच कर त्रिनयन, भौंह आदि निकालने में प्रयुक्त किया था, की जांच थाना प्रभारी अजय कुमार केशरी के समक्ष की. चोरी की इस मामले में विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान करने के बाद भी पुलिस को कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगी है.फोटो – 7 – शिकारीपाड़ा -1आक्रोशित लाभुकों ने प्रखंड कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शनप्रतिनिधि,शिकारीपाड़ाराष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों को त्रुटि पुर्ण सूची उपलब्ध कराने को लेकर सोमवार को करमाटांड के ग्राम प्रधान मु क्ररीम अंसारी के नेतृत्व मे लाभुकों ने काफी संख्या में प्रखंड कार्यालय पहुंच कर विरोध जताया. बीडीओ अमित बेसरा से वर्तमान सूची में अविलंब सुधार करने की मांग की. ग्राम प्रधान मु अंसारी ने बताया कि यदि अविलंब सूची में सुधार नहीं किया गया तो आक्रोशित लाभुक दुमका रामपुरहाट मुख्य सड़क को जाम करने का निर्णय लिया है. बीडीओ द्वारा सूची में संशोधन के आश्वासन के बाद लाभुक शांत हुए. बीडीओ श्री बेसरा ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि पूर्व के सूची से वर्तमान सूची का मिलान कर किरासन व खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित करावें. साथ ही जिन लाभुकों का पूर्व की सूची में नाम था पर वर्तमान सूची में नाम छूट गया हैउन लाभुकों को पुन: पूर्ववर्ती सूची के छायाप्रति के आवेदन देने का निर्देश दिया.फोटो – 7 – शिकारीपाड़ा – 2शिक्षक बीएलओ कार्य से मुक्तप्रतिनिधि, शिकारीपाड़ाजिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त दुमका के ज्ञापांक 5 61 दिनांक 30 नवंबर 2015 के तहत बीडीओ अमित बेसरा ने शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त कर दिया. शिक्षकों के स्थान पर 12 -पंचायत सचिव, 10- जनसेवक तथा 71- आंगनबाड़ी सेविकाओं को बीएलओ के रूप में नियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
??? ???????? ????? ??? ???? ?? ????? ??? ???????? ???
मां मौलिक्षा मंदिर में चोरी के मामले में अनुसंधान तेज प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ामंदिरों के गांव मलूटी में ऐतिहासिक मंदिर में मां मौलिक्षा के सोना चांदी के जेवर चोरी के मामले में पुलिस ने मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान तेज कर दी है. मामले की अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement