कैम्पस// परीक्षा समिति का फैसला. नहीं मिलेगा बीसीए छात्रों को ग्रेस मार्क्स संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया कि नियम परिनियम को ध्यान में रखते हुए बीसीए पार्ट वन, टू एवं थ्री के परीक्षार्थियों की मांग के अनुरुप कोई ग्रेस मार्क्स नहीं दिया जायेगा और न ही उन्हें प्रोन्नति दी जायेगी. पांच प्रादवेट बीएड कॉलेज चाणक्या बीएड कॉलेज मधुपुर, राहत बीएड कॉलेज मधुपुर, जसीडीह बीएड कॉलेज जसीडीह, मोरिजावाला बीएड कॉलेज जसीडीह एवं मधुस्थली बीएड कॉलेज मधुपुर की प्रायोगिक /मौखिकी परीक्षा के परीक्षाफल प्रकाशन पर निर्णय न्यायालय का फैसला आ जाने के बाद न्यायदेश के आलोक में लेने में सहमति जतायी गयी. इसके अलावा स्नातक खंड एक परीक्षा के लिए समन्वयक की नियुक्ति पर मुहर लगा दी गयी. सत्र 2012-13 एवं सत्र 2013-14 के पीजी एवं यूजी के मूल प्रमाध पत्र निर्गत करने के लिए शुल्क का निर्धारण 1000 रुपये किया गया. एएस कॉलेज देवघर एवं आरडीबीएम कॉलेज देवघर के डी-थ्री के वाणिज्य पंचम पत्र के परीक्षा बहिष्कार करने वाले छात्रों के आवेदन पर कोई विचार नहीं हो सका. बैठक में प्रोवीसी डॉ एसएन मुंडा के अलावा परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिन्हा मौजूद थे…………….फोटो7 डीयूएम 14परीक्षा समिति की बैठक में मौजूद अधिकारीगण.
??????// ??????? ????? ?? ?????. ???? ?????? ????? ??????? ?? ????? ???????
कैम्पस// परीक्षा समिति का फैसला. नहीं मिलेगा बीसीए छात्रों को ग्रेस मार्क्स संवाददाता, दुमकासिदो कान्हू मुरमू विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ कमर अहसन की अध्यक्षता में सोमवार को परीक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें यह स्पष्ट कर दिया गया कि नियम परिनियम को ध्यान में रखते हुए बीसीए पार्ट वन, टू एवं थ्री के परीक्षार्थियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement