परमात्मा अंशी है, जीव अंश है-फणिभूषण पाठक प्रतिनिधि, बासुकिनाथश्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के छठा दिन सोमवार को खैतोरी धर्मशाला बासुकिनाथ में भक्त भक्ति सागर में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य किया. कथा व्यास आचार्य फणिभूषण पाठक ने कहा कि यह चराचर जगत जो हम देख रहे हैं यह सब झूठ है. यह संसार जानेवाला है और परमात्मा रहनेवाला है यह कभी नाश नहीं होता है. युगों के हिसाब से संसार चलता रहता है. रास पंचध्यायी की कथा सुनाते हुए कहा की जो गोपियां थी वह श्रुतिरूपा थी. जो वेद की श्रुतियां होती है वही गोपी भगवान के साथ प्रेम लक्षण भक्ति रूप में भगवान की सेवा करना चाहती वही श्रुतिरूपा ब्रज में गोपी के रूप में जन्म लिया और प्रभु के साथ शरद पूर्णिमा की रात की मध्य बेला में श्रीधामवृंदावन में महारास किया. उस महारास में भगवान शंकर व ब्रहमा भी बिना दर्शन के नहीं रह सके. भगवान शंकर ने मां पार्वती के साथ गोपी रूप में साड़ी लंहगा पहनकर कन्हैया के साथ रास में प्रवेश किया तो वह वृंदावन छोड़ के आज तक नहीं आये. भोले बाबा आज भी वृंदावन में गोपी रूप में विराजमान हैं. व्यास जी ने बताया कि प्रभु ने ब्रज की सुंदर गोपियों के साथ मध्य रात में महारास किया तो राजा परिक्षित को शंका हो गया. शुकदेव जी राजा परिक्षित के शंका का समाधान करते हुए बताया कि प्रभु हर काम को करने में सामर्थ्यशील हैं. परमात्मा अंशी है जीव अंश है तथा अंशी कभी अशुद्ध नहीं होता है. भगवान द्वारीका नगरी जाकर रूक्मणी के साथ विवाह किया एवं द्वारीका के राजा बने. इन्हीं प्रसंगों के बीच में महारास की सुंदर झांकी एवं रूक्मणी कृष्ण की झांकी का भी दर्शन करके भक्त जन मंत्र मुग्ध हो गये. ————————— फोटो-7 बासुकिनाथ भागवत-01—————————-कथा कहते आचार्य फणिभूषण पाठक—————————
BREAKING NEWS
???????? ???? ??, ??? ??? ??-??????? ????
परमात्मा अंशी है, जीव अंश है-फणिभूषण पाठक प्रतिनिधि, बासुकिनाथश्रीमद्भागवत कथा ज्ञान सप्ताह के छठा दिन सोमवार को खैतोरी धर्मशाला बासुकिनाथ में भक्त भक्ति सागर में डुबकी लगाकर अपने जीवन को धन्य किया. कथा व्यास आचार्य फणिभूषण पाठक ने कहा कि यह चराचर जगत जो हम देख रहे हैं यह सब झूठ है. यह संसार जानेवाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement