रानीश्वर में धूमधाम से हो रही है जगधातृ पूजा रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के नांदना व बिलकांदी गांव में धूमधाम से जगधातृ पूजा की जा रही है. नांदना गांव के पास पहाड़ के नजदीक मंदिर में जगधातृ की प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से पूजा की जा रही है. उधर बिलकांदी गांव में भी मंदिर में प्रतिमा स्थापित की गई है. बिलकांदी गांव में जगधातृ पूजा पारिवारिक होने के बावजूद यहां गांव के लोग भी शामिल होते हैं. बिलकांदी और नांदना में शनिवार को प्रतिमा विसर्जन के उपलक्ष्य में मेला भी लगेगा और रविवार को प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. मसलिया में कार्तिक पूजा संपन्न मसलिया. मसलिया प्रखंड के इसमाला गांव में कार्तिक पूजा पर आयोजित मला संपन्न हो गया. बंगला पंचाग के अनुसार कार्तिक महीने के अंतिम दिन मंगलवार को प्रखंड के इसमाला गांव में कार्तिक पूजा हुई थी. कार्तिक पूजा के लिए स्थापित प्रतिमा के विसर्जन पर शुक्रवार को गांव में एक दिवसीय कार्तिक मेला भी आयोजित की गई थी. मां काली की प्रतिमा विसर्जित रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के धोवा पंचायत अंतर्गत बदरा और लखनपुर में स्थापित काली मां की प्रतिमा का विर्सजन शुक्रवार को किया गया. इसके पहले यहां कालीपूजा के अवसर पर मेला आयोजित की गई थी. जिसके समापन के साथ ही शुक्रवार की देर शाम गाजे-बाजे के साथ प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया.
BREAKING NEWS
???????? ??? ?????? ?? ?? ??? ?? ?????? ????
रानीश्वर में धूमधाम से हो रही है जगधातृ पूजा रानीश्वर. प्रखंड क्षेत्र के नांदना व बिलकांदी गांव में धूमधाम से जगधातृ पूजा की जा रही है. नांदना गांव के पास पहाड़ के नजदीक मंदिर में जगधातृ की प्रतिमा स्थापित कर ग्रामीणों द्वारा धूमधाम से पूजा की जा रही है. उधर बिलकांदी गांव में भी मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement