मतदान कर्मियों में चुनावी राशी का वितरण फोटो: 19 जाम 02काउंटर पर चुनाव कर्मियो की भीड़प्रतिनिधि, नालाचुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त चुनावकर्मियों को राशि प्रदान की गयी. ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण एवं चुनाव कार्य के लिए प्रखंड कार्यालय में अलग-अलग काउंटर बनाकर चुनाव खर्च की राशि दी गयी. ज्ञात हो कि 142 पीठासीन पदाधिकारी के अलावे 105 प्रथम मतदान पदाधिकारी, 210 द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा 405 तृतीय मतदान पदाधिकारी को राशि दी जा रही है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ ज्ञान शंकर जायसवाल ने बताया पीठासीन पदाधिकारी को कुल 2100 रुपये तथा अन्य मतदान पदाधिकारियों को 1500 रुपये करके दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाकी बचे चुनावकर्मियों को 20 नवंबर अर्थात शुक्रवार को भी चुनाव खर्च की राशि वितरण की जायेगी. उन्होंने बताया कि कुल 118900 राशि वितरित होगी. चुनाव राशि वितरण काउंटर पर प्रखंड नाजीर नसीम अख्तर, जनसेवक विश्वजीत दुबे, राजीव देहरी, मनोज कुमार, विवेकानंद यादव, महावीर दास, प्रदीप कुमार सहित अन्य कर्मी प्रतिनियुक्त थे.
BREAKING NEWS
????? ???????? ??? ?????? ???? ?? ?????
मतदान कर्मियों में चुनावी राशी का वितरण फोटो: 19 जाम 02काउंटर पर चुनाव कर्मियो की भीड़प्रतिनिधि, नालाचुनाव कार्य में प्रतिनियुक्त चुनावकर्मियों को राशि प्रदान की गयी. ज्ञात हो कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी तथा तृतीय मतदान पदाधिकारियों को चुनाव प्रशिक्षण एवं चुनाव कार्य के लिए प्रखंड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement