19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

?????? ?????//?????? ?? ???????? ??? ???? ??????

पंचायत चुनाव//वाहनों की व्यवस्था में जुटा कोषांग 120 बड़ी व 150 छोटी गाड़ियों की जरूरत संवाददाता, दुमकापंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की व्यवस्था करने में वाहन कोषांग जुटा हुआ है. इसके लिए वाहन मालिकों को पत्र तामिला कराया गया है. वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार ने बतलाया कि गुरुवार शाम […]

पंचायत चुनाव//वाहनों की व्यवस्था में जुटा कोषांग 120 बड़ी व 150 छोटी गाड़ियों की जरूरत संवाददाता, दुमकापंचायत चुनाव को लेकर वाहनों की व्यवस्था करने में वाहन कोषांग जुटा हुआ है. इसके लिए वाहन मालिकों को पत्र तामिला कराया गया है. वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी जिला परिवहन पदाधिकारी दीपू कुमार ने बतलाया कि गुरुवार शाम तक आवश्यकता के अनुरूप लगभग गाड़ियाें की व्यवस्था हो चुकी है. जिन चार पहिया व्यावसायिक वाहन मालिकों को चुनाव कार्य वाहन कोषांग में वाहन उपलब्ध कराने के लिए पत्र तामिला कराया गया था परंतु किसी कारणवश अब तक जो वाहन मालिक अपना वाहन जमा नहीं करा सके हैं. उन्हें अपना वाहन एस पी कॉलेज परिसर स्थित वाहन कोषांग में अपना वाहन जमा कराने को कहा गया है. वाहन नहीं जमा कराने पर उनके विरूद्ध विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी. श्री कुमार ने बतलाया कि प्रथम चरण पंचायत चुनाव में सेक्टर और पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के लिए लगभग 150 छोटे चार पहिया वाहनों की आवष्यकता है. जिसमें लगभग 110 वाहन ही उपलब्ध हो पाये हैं, जलबकि मतदान कर्मियों को मतदान केन्द्र तक ले जाने एवं लाने हेतु 120 बड़ी और मिनी बस की आवश्यकता के विरूद्घ 103 बड़ी और मिनी बस उपलब्ध हैं. उन्होंने बतलाया कि अन्यान्य कार्यों हेतु 15 मिनी ट्रक भी वाहन कोषांग में उपलब्ध है. श्री कुमार ने बतलाया की मतदान कर्मी, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर पदाधिकारियों को संताल परगना महाविद्यालय परिसर स्थित वाहन कोषांग से ही वाहन उपलब्ध कराये जायेंगे. गुरुवार को वाहन कोषांग की जानकारी लेने डीसी राहुल कुमार सिन्हा एवं डीडीसी चित्तरंजन कुमार भी पहुंचे हुए थे…………………फोटो19 दुमका 12 एवं 13………………..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें