प्रतिनिधि, दलाहीप्रखंड के मसलिया गांव में करीब रात के आठ बजे कार्तिक दत्ता के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ कार्तिक दत्ता मजदूरी करता है़ अपने परिवार के साथ एक भाड़े के घर में रह रहा था़ मसलिया में किराये के मकान में रह कर दुमका में एक दुकान में मजदूरी करता है़ शुक्रवार की शाम उसके परिवार के सभी सदस्य घर में अगरबत्ती जलाकर ताला बंद कर पड़ोस के ही एक घर गये हुए थे़ घर में रखे किसी समान में आग पकड़ लेने के बाद आग पूरी तरह घर में फैल गयाी आसपास के लोगांे को घर में आग लगने की भनक लगते ही आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े कुछ देर में ही सैकड़ों की संख्या में लोग जुटे और आग बुझाने में लग गए़ इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी दूरभाष पर सूचना दी गई़ परंतु मकान खपड़े के होने कारण आग को काबू में करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी़ चापाकल के पानी से ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया़ इसमें भाड़े पर रह रहे कार्तिक दत्ता का नगद 14 हजार रुपये, पलंग, बिछावन व कपड़े सहित सभी समान जलकर राख हो गया़ इससे कार्तिक दत्ता के परिवार को जले हुए सामान में करीब एक लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है. वहीं इस अगलगी में मकान मालिक का घर भी जल गया़ जिससे करीब पच्चीस हजार रूपये अलग से क्षति हुई़ सूचना के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मसलिया पहुंची, तब तक ग्रामीणों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया था.
BREAKING NEWS
क्राईम// आगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
प्रतिनिधि, दलाहीप्रखंड के मसलिया गांव में करीब रात के आठ बजे कार्तिक दत्ता के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी़ कार्तिक दत्ता मजदूरी करता है़ अपने परिवार के साथ एक भाड़े के घर में रह रहा था़ मसलिया में किराये के मकान में रह कर दुमका में एक दुकान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement