22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संदीप फस्ट व राजलक्ष्मी सेकेंड टॉपर

मैट्रिक की परीक्षा में दुमका जिले के लड़कों ने मारी बाजी, लड़कियों ने भी दी टक्कर दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 459 अंक लाकर हाई स्कूल रानीबहाल के छात्र संदीप सेन दुमका जिला के टॉपर बने हैं. अरदेंदु सेन व प्रतिमा सेन के बेटे संदीप को हासिल हुई इस […]

मैट्रिक की परीक्षा में दुमका जिले के लड़कों ने मारी बाजी, लड़कियों ने भी दी टक्कर
दुमका : झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में 459 अंक लाकर हाई स्कूल रानीबहाल के छात्र संदीप सेन दुमका जिला के टॉपर बने हैं. अरदेंदु सेन व प्रतिमा सेन के बेटे संदीप को हासिल हुई इस उपलब्धि से इलाके में खुशी है.
वहीं संताल बालिका उच्च विद्यालय महारो की छात्र राजलक्ष्मी मुखर्जी 457 अंकों के साथ सकेंड टॉपर बनी हैं. राजलक्ष्मी के पिता चंद्रनाथ मुखर्जी और मां चंपा मुखर्जी हैं. वहीं द्वारका प्रसाद एवं श्यामफूल देवी के पुत्र और श्रीरामकृष्ण आश्रम स्कूल के आनंद कुमार 445 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर एवं देवदुलाल पाल व सुमित्र पाल के बेटे व हाई स्कूल रानीबहाल के छात्र शुभदीप पाल चौथे स्थान पर हैं.
झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा आयोजित की गयी मैट्रिक व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम को लेकर सुबह से ही काफी चहल पहल रही. हालांकि परीक्षा परिणाम देर शाम को जारी हुआ, लिहाजा छात्र-छात्रएं अपने-अपने विद्यालयों से निकल गयें. किसी ने मोबाइल पर तो किसी ने साइबर कैफे जाकर रिजल्ट निकाला. साइबर कैफे में इस दौरान काफी भीड़-भाड़ देखने को मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें