Advertisement
तीन मामलों में चार गिरफ्तार
दुमका कोर्ट : मसलिया थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में धकड़जोड़ा के प्रकाश टुडू एवं रमेश टुडू को और धान काट लेने के मामले में लतवड़ के टेबूय सोरेन और मेलर समाज द्वारा रोड जाम किये जाने के मामले में लाल बहियार के मितन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी सचिंद्र विरूआ के न्यायालय […]
दुमका कोर्ट : मसलिया थाना पुलिस ने हत्या के आरोप में धकड़जोड़ा के प्रकाश टुडू एवं रमेश टुडू को और धान काट लेने के मामले में लतवड़ के टेबूय सोरेन और मेलर समाज द्वारा रोड जाम किये जाने के मामले में लाल बहियार के मितन राय को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी सचिंद्र विरूआ के न्यायालय में पेश किया. न्यायालय ने चारों को जेल भेज दिया.
मसलिया थाना कांड संख्या 45/15 में धकड़जोड़ा के गिरधारी टुडू द्वारा 14 वर्षीय पोष्य पुत्री मीनिका टुडू की हत्या किये जाने को लेकर 29 मार्च 2015 को राजीव चौड़े के विरुद्ध भादवि की धारा 302, 201 एवं 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
गिरफ्तारी के डर से राजीव चौड़े ने 13 अप्रैल को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ किया तो राजीव चौड़े ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए अपने साथ 6 अन्य सहयोगियों का भी नाम बताया है. राजीव ने पुलिस को बताया कि वह मीनिका टुडू से प्यार करता था.
गांव के नीचे टोला में कालेश्वर टुडू की बेटी विमला कुमारी की शादी में जाकर दूसरों के साथ मीनिका हंस हंसकर बात कर रही थी, जो उसे रास नहीं आया और ग्राम प्रधान सोकेलाल मरांडी की अगुआई में उस लड़की को गांव के बाहर तालाब के पास ले जाकर सहयोगियों फिलीप टुडू, श्रीजल टुडू, मुरो टुडू, पुलिस सोरेन और राकेश टुडू के सहयोग से प्रधान के गमछा से लड़ी का गला दबाकर मार डाला और पलास के पेड़ में फंदा लगाकर टांग दिया था. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement