मसलिया . प्रखंड के हथियापाथर के पांच गांवों में ग्यारह दिन बाद ग्रामीणों के प्रयास से बिजली बहाल हुई. पंचायत के बरमसिया, मोहनपुर, गोडमाला, दतियारपुर व मुर्गाथोल गांव के बिजली के 16 खंभों क ा तार चोरी हो जाने से गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विद्युत विभाग को की गयी, बावजूद विभाग द्वारा पहल नहीं किया गया. आखिरकार ग्रामीणों ने चंदा कर 16 खंभा का बिजली तार जोड़वाने का काम करा कर पुन: बिजली बहाल कराया. ग्रामीणों ने बताया कि विभाग के सहायक अभियंता सुमन कुमार सिंह ने ग्रामीणों को प्रक्रिया के तहत तार जोड़ने का काम पूरा कराने का आश्वासन दिया था, पर विभाग क ी ओर से पहल नहीं हुई थी. ———————————————————-29 को प्रखंड मुख्यालय में लगेगा शिविरमसलिया. प्रखंड मुख्यालय में 29 अप्रैल को शिविर आयोजित कर वैसे लोगों का बैंक खाता खोला जायेगा. जिनका किसी भी बैंक में बचत खाता नहीं है. शिविर में प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक कर्मियों को उपस्थित रहने का प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया है तथा प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों को भी उपस्थित रह कर बैंक खाता खोलवाने में सहयोग करने का निर्देश दिया गया है.—————————एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला 28 कोमसलिया. साक्षर भारत मिशन के तहत स्वयं सेवकों का एक दिवसीय उन्मूखीक रण कार्यशाला 28 अप्रैल को प्रत्येक पंचायत मुख्यालय में आयोजित की जायेगी. इसकी तैयारी की जा रही है. स्वयं स्ेावकों व नव साक्षरों का मेचिंग बेचिंग कि या जायेगा. उसके बाद पंचायत स्तर पर चार दिवसीय भीटी का प्रशिक्षण कराया जायेगा. भीटी प्रशिक्षण के बाद गांवों में साक्षरता केंद्र का संचालन कि या जायेगा.
BREAKING NEWS
ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर लगवाया तार 11 दिन बाद हुई बिजली बहाल
मसलिया . प्रखंड के हथियापाथर के पांच गांवों में ग्यारह दिन बाद ग्रामीणों के प्रयास से बिजली बहाल हुई. पंचायत के बरमसिया, मोहनपुर, गोडमाला, दतियारपुर व मुर्गाथोल गांव के बिजली के 16 खंभों क ा तार चोरी हो जाने से गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी थी. ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत विद्युत विभाग को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement