दलाही. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत मसलिया अंचल कार्यालय को कुल 1573 दावा के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है़ संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मसलिया अंचल में कुल 148 वन गांव आता है़ उपायुक्त के आदेश पर वनक्षेत्र में पूर्व से बसे लोगों को वनपट्टा देने के लिये 148 गांव में 20 अप्रैल से ग्रामसभा द्वारा अनुशंसा किये गये 1573 दावा प्राप्त हुआ है़ जबकि पूर्व के लंबित कुल 690 दावों को स्वीकृति के लिये अनुमंडल पदाधिकारी दुमका को भेजा गया है़ अंचलाधिकारी संजय कुमार बाखला, बीडीओ चन्द्रजीत सिंह, अंचल निरीक्षक सुधीर मरांडी, सह सभी राजस्व कर्मचारी, जनसेवक जांच टीम में शामिल है़——————-हत्यारोपित को पुलिस ने लिया रिमांड परदलाही. मसलिया थाना कांड संख्या 45/15 के हत्यारोपित राजीब चौड़े को मसलिया थाना पुलिस ने शुक्रवार को दुमका कोर्ट से रिमांड पर लिया है़ अभियुक्त राजीव चौड़े 13 अप्रैल को दुमका कोर्ट में सरेेंडर किया था़ इसके विरुद्घ एक नाबालिग की हत्या कर फांसी के फंदे में लटकाने का मामला दर्ज है. मृतका के फूफा गिरधारी टुडू ने 29 मार्च को मसलिया थाना में 302,201,34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कराया था़ इस मामले में राजीव चौडे़ के अलावा उनके सहयोगी के विरुद्घ भी प्राथमिकी दर्ज हुई थी.
मसलिया में मिले 1573 आवेदन
दलाही. वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत मसलिया अंचल कार्यालय को कुल 1573 दावा के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है़ संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी चन्द्रजीत सिंह ने बताया कि मसलिया अंचल में कुल 148 वन गांव आता है़ उपायुक्त के आदेश पर वनक्षेत्र में पूर्व से बसे लोगों को वनपट्टा देने के लिये 148 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement