23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांंची की टीम ने किया विद्यालय चलें चलायें अभियान का अनुश्रवण

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड में चल रहे विद्यालय चले चलायें अभियान का बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओम प्रकाश मिश्र व टीम ने अनुश्रवण किया. क्रम में उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय सरायदहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालीजोर, कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय शिकारीपाड़ा व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जामुगुडि़या का अनुश्रवण किया. नव […]

प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड में चल रहे विद्यालय चले चलायें अभियान का बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के अतिरिक्त वित्त नियंत्रक ओम प्रकाश मिश्र व टीम ने अनुश्रवण किया. क्रम में उन्होंने राजकीय मध्य विद्यालय सरायदहा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालीजोर, कस्तूरबा गांधी आवासी विद्यालय शिकारीपाड़ा व नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जामुगुडि़या का अनुश्रवण किया. नव सृजित प्राथमिक विद्यालय जामुगुडि़या में 104 नामांकित बच्चों में 30 बच्चों की उपस्थिति पाई गई तथा वर्ष 2014 15 के 21 छीजित बच्चों में 17 का नामांकन कराया गया. श्री मिश्रा ने विद्यालय के सचिव षष्टी साहा को प्रयास कार्यक्रम के तहत बच्चों के ठहराव के लिए रुचिकर भोजन व सही ढंग से पढ़ाई करने व शेष 4 छीजित बच्चों का नामांकन कराने का निर्देश दिया. विद्यालय सचिव ने बताया कि गांव में शादी व यज्ञ होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति की संख्या कम हुई है. मौके पर झारखंड शिक्षा परियोजना के जिला लेखा पदाधिकारी रामसुंंदर शर्मा, प्रखंड के बीपीओ सज्जन कुमार मिश्रा, सीआरपी अनिरुद्ध प्रसाद साह, दिवेश कुमार रघु एवं शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे. ……………फोटो 22 शिकारीपाड़ा 1 अनुश्रवण करते टीम व अन्य. ……………….

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें