हंसडीहा. हंसडीहा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं मिलने से इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है़ दिन में लोड सेटिंग कर लगभग दो घंटे किसी तरह बिजली मिलती है़ वहीं रात्रि के समय पूरी रात बिजली लोड सेटिंग बोल बिजली नदारद रहती है़ बिजली कम मिलने से बिजली से रोजमर्रा का कार्य करने वालों पर भी इसका बुरा असर पड़ा है़ वहीं रात्रि में बिजली पूर्णत: गायब रहती है़ संबंध में पावर स्टेशन से मिली जानकारी में बताया गया कि रात्रि के 9:20 बजे से सुबह के 5:00 बजे तक ग्रिड से बिजली नहीं मिलने के कारण हंसडीहा को बिजली नहीं दी गयी़ इस भीषण गर्मी में बिजली नहीं मिलने से बिजली उपभोक्ता काफी आक्रोशित हैं़—————————-उपायुक्त ने किया विद्यालय का निरीक्षणहंसडीहा. हंसडीहा से सटे पगवारा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्कूल चलें चलायें अभियान के निरीक्षण को लेकर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा पहुंचे़ जहां उन्होंेने पहुंच कर सर्वप्रथम शिक्षकों की उपस्थिति के साथ मध्याह्न भोजन के बारे में जानने के अलावे बच्चों से मध्याह्नन भोजन में मेनू की जानकारी प्राप्त की. इसके अलावे छात्र छात्राओं से साफ सफाई व पोशाक आदि के बारे में जानकारी दी. इसके अलावा शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति पर भी जोर दिया.
BREAKING NEWS
़बिजली नहीं मिलने से गर्मी में बुरा हाल
हंसडीहा. हंसडीहा क्षेत्र में बिजली की सप्लाई नहीं मिलने से इस भीषण गर्मी में लोगों का बुरा हाल है़ दिन में लोड सेटिंग कर लगभग दो घंटे किसी तरह बिजली मिलती है़ वहीं रात्रि के समय पूरी रात बिजली लोड सेटिंग बोल बिजली नदारद रहती है़ बिजली कम मिलने से बिजली से रोजमर्रा का कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement