प्रतिनिधि, हंसडीहाकुरमाहाट क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा हुआ़ रेल इंजन की सीटी सुनते ही दूर दराज के गांवों से लोगों का हुजूम रेल पटरी के किनारे ट्रेन देखने के लिए पहुंची़ रेल इंजन ट्रायल के लिए हंसडीहा स्टेशन पहुंचने के बाद कुरमाहाट की ओर प्रस्थान करने के पूर्व कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता एस चक्रवर्ती ने रेल पटरी पर नारियल फोड़ने के बाद इंजन को रवाना करवाया़ इंजन हंसडीहा स्टेशन से 10:55 से चलकर कुरमाहाट 11:55 में पहुंची़ रेल इंजन के साथ पीडब्ल्यूआई आरके सिंह, लोको इंस्पेक्टर जेएल मिश्रा, भागलपुर ब्रांच लाइन यातायात निरीक्षक बीबी तिवारी, स्टेशन मास्टर प्रदीप कुमार, पोर्टर मुकेश कुमार के अलावे कंस्ट्रक्शन से जुड़े अधिकारी पीडब्ल्यूआई विजय कुमार गुप्ता, आईओडब्ल्यू विश्वनाथ सिंह, आशुतोष प्रियदर्शी, रसीद आलम, संवेदक मजिद अंसारी, ब्लास्ट कंट्रेक्टर देवानन्द आदि मौजूद थे़ लाइट इंजन का ट्रायल कुरमाहाट हाल्ट तक भी नहीं हो पाया़ बताया गया कि दो दिन वर्षा होने के कारण कार्य बाधित रहा था, जिससे कुरमाहाट तक ही इंजन का ट्रायल किया गया़ ————————हाल्ट के लिये ग्रामीणों ने रोका ट्रायल इंजनबढैत एवं धावाटांड़ के पास दर्जनों गांव के ग्रामीण ट्रायल इंजन आने के पूर्व बैनर लेकर रेल पटरी पर खड़े रहे. इंजन आने के साथ ग्रामीणों ने इंजन को ला रहे पदाधिकारियों को फू लमाला से स्वागत करने के साथ मिठाईयां बांटी. साथ ही साथ रेल मंडल प्रबंधक मालदा के नाम से बढै़त में हाल्ट बनवाने का प्रार्थना पत्र सौंपा़ इसके बाद इंजन कुरमाहाट तक पहुंची़ —————————-फोटो- हंसडीहा 1 से 5 तक——————————
BREAKING NEWS
लीड// हंसडीहा स्टेशन से कुरमाहाट पहुंची रेल इंजन
प्रतिनिधि, हंसडीहाकुरमाहाट क्षेत्र के लोगों का सपना पूरा हुआ़ रेल इंजन की सीटी सुनते ही दूर दराज के गांवों से लोगों का हुजूम रेल पटरी के किनारे ट्रेन देखने के लिए पहुंची़ रेल इंजन ट्रायल के लिए हंसडीहा स्टेशन पहुंचने के बाद कुरमाहाट की ओर प्रस्थान करने के पूर्व कंस्ट्रक्शन के सहायक अभियंता एस चक्रवर्ती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement