प्रतिनिधि, जामापंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई. बैठक में संचालित योजनओं की समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की उपलब्धता की जानकारी दी गई. जिसमें पशुपालन विभाग में जानवरों के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में भी बताया गया. बैठक में बीआरजीएफ के अंतर्गत प्रत्येक पंचायत में एक एक योजना का चयन कर प्राक्कलन बनवाने, मनरेगा के तहत पुरानी योजनाओं को फाइनल एमबी बुक कराकर संचिकास्त कराने आदि का निर्णय लिया गया. साथ ही आपूर्ति विभाग की ओर से सरकार द्वारा लाभकारी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत आर्थिक सामाजिक जनगणना के के तहत सरकारी कर्मी, संपन्न वर्ग के लोग व आयकर भोगी को छोड़कर सभी को कार्ड जुलाई में उपलब्ध कराने की बात कही गयी. इसके लिए बीएलओ के द्वारा घर घर राशन का कार्य उपलब्ध करा दिया जाने की बात प्रमुख श्री सोरेन ने कही. मौके पर उपस्थित सदस्यों ने कल्याण, शिक्षा एवं पेयजलापूर्ति विभाग के प्रतिनिधियों के उपस्थित नहीं रहने पर क्षोभ जताया. बैठक में उपप्रमुख पूनम देवी, बीडीओ विवेक कुमार सुमन, सीओ शैलेश कुमार सिंह, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी सत्वती हेंब्रम, एमओ उमेश चरण सिन्हा, सुरेंद्र कुमार सिंह, बीपीआरओ अनिल कुमार खवाड़े सहित पंचायत समिति के सदस्य कालेश्वर मुर्मू, अंजनी खिरहर आदि उपस्थित थे. …………………….फोटो 30 जामा 1पंचायत समिति के बैठक में उपस्थित पदाधिकारी व अन्य.
BREAKING NEWS
//पंचायत समिति की बैठक में हुई योजनाओं की समीक्षा
प्रतिनिधि, जामापंचायत समिति की बैठक सोमवार को प्रखंड प्रमुख कालेश्वर सोरेन की अध्यक्षता में विकास भवन में हुई. बैठक में संचालित योजनओं की समीक्षा करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा की उपलब्धता की जानकारी दी गई. जिसमें पशुपालन विभाग में जानवरों के लिए उपलब्ध वैक्सीन के बारे में भी बताया गया. बैठक में बीआरजीएफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement