27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

//क्राईम// प्रिटिंग प्रेस में चोरी, स्टाफ पर आरोप

दुमका कोर्ट . शहर के भागलपुर रोड स्थित मां भवानी आर्ट नामक प्रिटिंग प्रेस में पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस चोरी की घटना को लेकर प्रेस के मालिक गौशाला रोड निवासी जयंत कुमार ने अपने स्टाफ भागलपुर कहलगांव निवासी पिंटू कुमार साह पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि रोज […]

दुमका कोर्ट . शहर के भागलपुर रोड स्थित मां भवानी आर्ट नामक प्रिटिंग प्रेस में पिछले दिनों चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस चोरी की घटना को लेकर प्रेस के मालिक गौशाला रोड निवासी जयंत कुमार ने अपने स्टाफ भागलपुर कहलगांव निवासी पिंटू कुमार साह पर आरोप लगाया है. उसने बताया कि रोज की तरह पिंटू ने दुकान तो बंद की, लेकिन चाबी चुराकर रख लिया तथा मौका पाकर रात के समय उसने प्रेस मशीन का हेड, डोंगल, मदर बोर्ड, यूपीएस, बैटरी, ईंक, साफ्टवेयर चुराकर भाग गया. मिली जानकारी के मुताबिक नगर थाना के एक एएसआई को इस बावत पड़ताल के लिए कहलगांव भेजा गया है……………………….चोर ने पॉकेट से उड़ाया मोबाइलदुमका कोर्ट . शहर के टीन बाजार में एक शातिर चोर ने बांधपाड़ा निवासी निरंजन प्रसाद मंडल के पॉकेट से मोबाईल उड़ा लिया. निरंजन टीन बाजार में सब्जी खरीद रहे थे, उसी समय उसके पीछे पॉकेट में रखा सैमसंग मोबाइल चोरी हो गया. इस घटना को लेकर निरंजन ने अज्ञात चोर के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इससे पूर्व नयापाड़ा निवासी एक सरकारी कर्मचारी की कीमती मोबाइल भी सब्जी खरीदते वक्त टीन बाजार सब्जी मंडी से ही गायब हो गयी थी…………………. विद्यालय में हुई चोरी दुमका कोर्ट . मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा प्राथमिक विद्यालय आसनसोल में चोरी हो गई. पिछले दिनों को ग्रामीणों के सूचना पर प्रधानाध्यापक पहुंचे तो पाया कि विद्यालय कार्यालय और रसोई घर का ताला टूटा हुआ था. चोर ने कार्यालय से एक घड़ी, कढ़ाई, हंडा, डेक और 58 किलोग्राम एमडीएम का चावल चोरी कर लिया. चोरी की इस घटना में प्रधानाध्यापक अन्नंत प्रसाद झा ने अज्ञात चोरों के विरूद्ध मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें