10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

39 क्विंटल सरकारी चावल जब्त

चावल प्लास्टिक के बोरा में भरा हुआ था पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी दर्ज बासुकिनाथ : जरमुंडी मुख्य बाजार में सोमवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अमर कुमार साह के घर से बीडीओ संजय कुमार दास ने 39 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने पीडीएस […]

चावल प्लास्टिक के बोरा में भरा हुआ था

पीडीएस डीलर पर प्राथमिकी दर्ज

बासुकिनाथ : जरमुंडी मुख्य बाजार में सोमवार को जन वितरण प्रणाली के विक्रेता अमर कुमार साह के घर से बीडीओ संजय कुमार दास ने 39 क्विंटल सरकारी चावल जब्त किया है. गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ एवं थाना प्रभारी ने पीडीएस डीलर के घर छापेमारी की.

डीलर के दुकान में सरकारी चावल 78 प्लास्टिक के बोरा में भरा हुआ मिला. कालाबाजारी करने के लिए चावल को पिकअप भेन जेएच04बी/4481 में लोड किया जा रहा था. बीडीओ ने जब्त चावल की सूचना उपायुक्त को दी. उन्होंने प्रभारी एमओ विजय कुमार तिवारी को प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया. अंचलाधिकारी प्रमेश कुशवाहा एवं प्रभारी एमओ ने डीलर के दुकान में स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त चावल की जिम्मेवारी एक अन्य डीलर ताराकांत झा को सौंपी. कालाबाजारी के उद्देश्य से लाये गये पिकअप भेन को जब्त कर पुलिस थाने ले गयी.

प्रभारी एमओ के लिखित शिकायत पर आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 7 ईसी के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. आरोपी डीलर की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी. इस कार्रवाई से प्रखंड क्षेत्र के सभी जन वितरकों में हड़कंप मचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें