17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय सीएससी कार्यशाला आयोजित//प्रज्ञा केंद्रों में मिलेगा ई नागरिक सेवाओं का लाभ अब और बेहतर तरीके से

प्रतिनिधि, दुमकाकॉमन सर्विस सेंटर ‘प्रज्ञा केंद्र’के बेहतर संचालन तथा आमजनों को सभी तरह की सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिलास्तर पर एक दिवसीय सीएससी कार्यशाला का का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्ष्यमान अधिकारी आकांक्षा रंजन, अपर समाहर्ता उदय प्रताप, एसडीओ सुधीर कुमार, विभिन्न […]

प्रतिनिधि, दुमकाकॉमन सर्विस सेंटर ‘प्रज्ञा केंद्र’के बेहतर संचालन तथा आमजनों को सभी तरह की सेवायें उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में जिलास्तर पर एक दिवसीय सीएससी कार्यशाला का का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में भारतीय प्रशासनिक सेवा की परीक्ष्यमान अधिकारी आकांक्षा रंजन, अपर समाहर्ता उदय प्रताप, एसडीओ सुधीर कुमार, विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ-सीओ, सीएससी-एसपीवी, जैप आईटी एवं बेसिक्स के पदाधिकारी मौजूद थे.कार्यशाला में ई नागरिक सेवायें, बैकिंग, यूआईडी, एनडीएसएम, टेलीमेडिसीन के संदर्भ में विभिन्न जी-टू-सी सेवाओं के महत्व बताये गये.सीएससी एसपीवी के स्टेट एंकर शंभु कुमार ने कहा कि सीएससी योजना का उद्देश्य नागरिक सेवाओं को पारदर्शी, कुशल एवं विश्वसनीय बनाया है. इसके लिए राज्य के 4562 प्रज्ञा केंद्रों को सुदृढ़ किया जा रहा है. उन्होंने इस क्रम में ई नागरिक सेवाओं के तहत बैकिंग, शिक्षा, यूआईडी, बीमा, पेंशन, पासपोर्ट, टेलीमेडिसिन, बिजली बिल, साईबर ग्राम व आदर्श ग्राम के रुप में विभिन्न सेवाओं तथा आनेवाले समय में चालू की जानेवाली सेवाओं से अवगत कराया. एसईएमटी संदीपन कुमार एवं जैपआइटी के हरेंद्र कुमार ने संबंधित सॉफ्टवेयर एवं उसके उपयोग से अवगत कराया. मौके पर जिला प्रबंधक पिनाकी सेन शर्मा एवं बेसिक्स के शहनबाज आलम ने कहा कि ई नागरिक सेवाओं को लेकर जो परेशानियां पहले होती थी, उन सभी को दूर कर लिया गया है.अनुपम उपाध्याय ने बताया कि राष्ट्रीय डिजीटल साक्षरता मिशन, साइबर ग्राम योजना तथा आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं को प्रज्ञा केंद्रों के जरिये कंप्युटर साक्षरता की योजना से भी अवगत कराया. ——————————24 दुमका-2/3—————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें