19.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोमुहानी में साध्वीमाता की 31वीं पुण्यतिथि मनी

तत्कालीन पुजारी बिनोद दास कि अगुआई में भजन कीर्तन व पूजा अर्चना कि गयी.

प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सहारा पंचायत के दोमुहानी गांव में प्राचीन राम सीता के ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारिन साध्वी माता यमुना देवी के 31वीं पुण्यतिथि मनायी गयी. इस अवसर पर तत्कालीन पुजारी बिनोद दास कि अगुआई में भजन कीर्तन व पूजा अर्चना कि गयी. देवघर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह नेत्री निर्मला भारती ने बताया कि साध्वी माता यमुना देवी महंत स्व दरबारी दास कि पत्नी थी. ये दोनों धार्मिक प्रवृति व बहुजन समाज में हो रहे भेदभाव को मिटाने में अहम भूमिका निभायी. धार्मिक रूप से प्रचार-प्रसार किया. अंग्रेजी हुकूमत के समय इन्होंने राम सीता के अष्टधातु की मूर्ति लगाकर ठाकुरबाड़ी मंदिर का निर्माण कराया था. इन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा व पूजा पाठ भजन कीर्तन में लगा दी. उन दोनों के देहावसान के बाद अब इस प्राचीन मंदिर का देखरेख व पूजा पाठ महंत के उत्तराधिकारी बिनोद दास कर रहे हैं. मौके पर विशेश्वरी देवी, बालेश्वर दास, समाजसेवी बलराम दास, संजय असांगा, उषा देवी, मिथिलेश दास,नीलम कुमारी,नेहा भारती,प्रियांशु, प्रिया कुमारी, शुभम, हैप्पी आदि लोगों ने पूजा अर्चना किया एवं दीप जलाकर नमन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel