Advertisement
दुमका : वाहनों से कर रहे थे वसूली दारोगा समेत छह सस्पेंड
दुमका : सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हंसडीहा व जामा थाना के दारोगा समेत छह जवानों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया. जिन्हें सस्पेंड किया गया उनमें हंसडीहा थाना के एसआइ रामजीवन राय, हवलदार कुमुद चौधरी व सिपाही मुकेश दास तथा जामा थाना के सिपाही संजय कुमार, […]
दुमका : सीएम हेमंत सोरेन के आदेश पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे हंसडीहा व जामा थाना के दारोगा समेत छह जवानों को शुक्रवार को सस्पेंड कर दिया गया.
जिन्हें सस्पेंड किया गया उनमें हंसडीहा थाना के एसआइ रामजीवन राय, हवलदार कुमुद चौधरी व सिपाही मुकेश दास तथा जामा थाना के सिपाही संजय कुमार, जलेंद्र कुमार व मुकेश कुमार राय शामिल हैं. अवैध वसूली की घटना 19 जनवरी की है. जानकारी के अनुसार, दोनों थाना की पुलिस शुक्रवार को खुलेआम वाहनों से अवैध वसूली कर रही थी. इसका मोबाइल फोन से किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया और सीएम हेमंत सोरेन को ट्वीट कर दिया.
सीएम ने तुरंत एसपी वाईएस रमेश को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके बाद एसपी ने उस तिथि की दैनिकी व ओडी रजिस्टर की जांच करायी, तो मामला उजागर हुआ. इसके बाद एसपी श्री रमेश ने सभी को सस्पेंड करते हुए लाइन हाजिर कर दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement