Advertisement
दुमका : स्वस्थ रहने के लिए नशा को त्यागें अपनी कमाई नशे के लिए न गंवायें : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू
राज्यपाल का पहाड़िया व संताल जनजातियों से सीधा संवाद, कहा दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक दिवसीय दुमका दौरे के क्रम में यहां के राजभवन में मंगलवार को पहाड़िया व संताल जनजातीय समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया. इस दौरान उनकी समस्याओं और क्षेत्र में आये बदलाव से अवगत होते हुए कहा […]
राज्यपाल का पहाड़िया व संताल जनजातियों से सीधा संवाद, कहा
दुमका : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने एक दिवसीय दुमका दौरे के क्रम में यहां के राजभवन में मंगलवार को पहाड़िया व संताल जनजातीय समुदाय के लोगों से सीधा संवाद किया.
इस दौरान उनकी समस्याओं और क्षेत्र में आये बदलाव से अवगत होते हुए कहा : संताल परगना अब पिछड़ा नहीं रहा. उन्होंने कहा : समाज के सर्वांगीण विकास के लिए महिला और पुरुष दोनों की समान भागीदारी जरूरी है. अपने घर अपने समाज के विकास के लिए पुरुष तथा महिलाओं को कदम से कदम मिला कर चलना होगा. कम उम्र में क्यों आदिवासी समाज के लोगों की माैत हो जाती है.
हमें इस विषय पर विशेष रूप से चिंतन करने की जरूरत है. सरकार सभी कार्यों को पूरा नहीं कर सकती है, जब तक आमजनों की भागीदारी नहीं हो. उन्होंने कहा कि जनता को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो और उनके कष्ट दूर हों, इसके लिए ही सरकार ने अधिकारियों की नियुक्ति की है. कहा कि वे अपनी शिकायतें-समस्याएं रखें. अधिकारियों को अवगत करायें. उनकी सारी समस्याएं दूर होंगी.
कहा कि आदिवासी समाज में हड़िया को प्रसाद माना जाता है, लेकिन इसका सेवन प्रसाद के रूप में नहीं किया जाता है. लोग बहुत अधिक मात्रा में इसका सेवन करते हैं. जो बहुत ही हानिकारक है. हड़िया के अत्यधिक सेवन करने से लोग बीमार पड़ जाते हैं. शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं और आधे में ही जीवन खत्म हो जाता है.
उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है जब सभी जागरूक हों. खुद को इस जीवन में पुरुषार्थ करें. अपने बच्चे को बेहतर शिक्षा दें. मौके पर महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी, उपायुक्त राजेश्वरी बी समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement