शिकारीपाड़ा (दुमका) : शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में 10वीं की छात्रा से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता नाबालिग है तथा पास के एक स्कूल में वह पढ़ती है. उसने इस मामले में सिमलुती गांव के मधु कोल नाम के युवक के विरुद्ध दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जबरन उठाकर ले गया था अपना घर : दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, पीड़िता बुधवार को गांव के बाहर गाय चरा रही थी. मधु कोल उसे अकेला पाकर छेड़खानी करने लगा. जबरन पकड़ कर अपने घर ले गया. रात को दुष्कर्म करने के बाद उसे छोड़ दिया. पीड़िता की शिकायत पर थाना में मधु कोल के विरुद्ध कांड संख्या 101/ 19 में धारा 376 व 506 व पाॅक्सो एक्ट की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपित मधु कोल को तुंरत गिरफ्तार कर लिया और शुक्रवार को उसे न्यायिक हिरासत में दुमका सेंट्रल जेल भेज दिया. प्रभारी थाना प्रभारी भीमसेन महतो ने बताया कि पीड़िता को चिकित्सीय जांच के लिए दुमका मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोप की सत्यता का पता चल पायेगा.