27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन आशीर्वाद यात्रा : कांग्रेस-झामुमो ने किया देश व झारखंड को खोखला : मुख्यमंत्री रघुवर दास

गोड्डा व दुमका जिले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की आठ सभाएं, कहा दुमका/पोड़ैयाहाट : जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को गोड्डा व दुमका जिले में आठ सभाएं की. गोड्डा के पोड़ैयाहाट तथा दुमका के हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जामा व रामगढ़ प्रखंड में सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने […]

गोड्डा व दुमका जिले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने की आठ सभाएं, कहा
दुमका/पोड़ैयाहाट : जन आशीर्वाद यात्रा के तहत मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सोमवार को गोड्डा व दुमका जिले में आठ सभाएं की. गोड्डा के पोड़ैयाहाट तथा दुमका के हंसडीहा, नोनीहाट, बासुकिनाथ, जामा व रामगढ़ प्रखंड में सभाओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कांग्रेस व झामुमो पर निशाना साधा.
ने कहा कि जिस तरीके से किसी व्यक्ति के शरीर को डायबिटीज की बीमारी खोखला कर देती है, उसी तरह कांग्रेस ने देश को और झामुमो ने झारखंड को खोखला करने का काम किया है. ये पार्टियां देश की अखंडता व एकता की विरोधी हैं और पाकिस्तान की भाषा बोल रही हैं.
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि संताल परगना से ऐसे दल के नेताओं को विधानसभा चुनाव में जनता करारा जवाब दे और उन्हें पाकिस्तान भेजने का काम करे. मौके पर महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी, गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे, दुमका सांसद सुनील सोरेन, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद आदि मौजूद थे.
एक नवंबर से सखी मंडल की महिलाएं तैयार करेंगी रेडी टू इट: सीएम ने बताया कि एक नवंबर से आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को मिलने वाला पोषाहार अर्थात रेडी टू इट दिल्ली की कोई कंपनी नहीं गांव की सखी मंडल तैयार करेगी. सखी मंडल की सदस्य ही मशीनें चलायेंगे, पैकेजिंग करेंगी और पहुंचाने का काम करेंगी. इसमें 40 हजार महिलाओं को शामिल किया जायेगा.
इस दिवाली रोशन होंगे गांव
सीएम ने कहा कि इस दिवाली शहर की सड़कों की तरह गांव की गलियां भी रोशन होंगी. गांवों में स्ट्रीट लाइट लगाने व पेभर ब्लॉक से सड़क बनाने का काम तेजी से हो रहा है. जहां पानी की दिक्कत है, वहां सोलर पैनल व टंकी लगायी जा रही है.
गोड्डा सांसद की तारीफ की
सीएम ने कहा कि झारखंड में राजनीति का अपराधीकरण करनेवाले को बख्शा नहीं जायेगा. उसकी जगह होटवार जेल में होगी. उग्रवादियों से झारखंड मुक्त होगा. सीएम ने गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की तारीफ करते हुए कहा कि ये क्षेत्र के विकास के लिए तरह-तरह की योजनाएं लाते हैं.
सांसद ने कहा, हर कीमत पर बनेगा सुग्गाबथान व बांसलोई डैम
पोड़ैयाहाट में सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि हर कीमत पर सुग्गाबथान व बांसलोई नदी पर डैम बनेगा. चुनाव के बाद मुख्यमंत्री इसका शिलान्यास करेंगे. क्षेत्र में मॉडल कॉलेज, सैनिक स्कूल, इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज सहित कई अन्य विकास कार्य किये गये. गोड्डा व पोडैयाहाट के लोगों के लिए रेल सपना था.
उस सपना को पूरा किया गया. पोड़ैयाहाट तक ट्रेन चल रही है, जल्दी गोड्डा तक रेल सेवा शुरू की जायेगी. उन्होंने कहा कि गोड्डा में पानी एवं सिंचाई की कमी नहीं होने दी जायेगा. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सभी विधानसभा क्षेत्रों में इस बार भाजपा की जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें