12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका : बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने अधेड़ को पीटा, स्थिति गंभीर, धनबाद रेफर

प्रतिनिधि, दुमका जामा थाना क्षेत्र के तपसी गांव के भुरकुंडा टोला में बच्चा चोरी के आरोप में गुरुवार रात ग्रामीणों ने अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चौकीदार ने जामा थाना को सूचना दी. आनन-फानन में जामा थाना के एएसआइ अशोक चौरसिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे […]

प्रतिनिधि, दुमका

जामा थाना क्षेत्र के तपसी गांव के भुरकुंडा टोला में बच्चा चोरी के आरोप में गुरुवार रात ग्रामीणों ने अधेड़ की बेरहमी से पिटाई कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. चौकीदार ने जामा थाना को सूचना दी. आनन-फानन में जामा थाना के एएसआइ अशोक चौरसिया दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल अधेड़ को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया.

पुलिस की सहायता से घायल को धनबाद ले जाया गया. फिलहाल घायल का इलाज पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच चल रहा है. घायल की पहचान अबतक नहीं हो पायी है. चिकित्सक के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घायल कांवरिया का ड्रेस में है. उसने नारंगी रंग का हाफ पैंट और सेंडो गंजी पहन रखा है.

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात जामा थाना क्षेत्र के तपसी गांव में अनजान शख्स को घूमते देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर होने के शक में घेर कर मारपीट की. इस दौरान घायल ने भी ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया. ग्रामीणों ने अधेड़ को बंधक बना दिया. पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों घायलों का इलाज अस्पताल में कराया. देर शाम तक किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel