दुमका : दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी के बेलबुनी गांव में लूट और डकैती की योजना बना रहे जिन दो अपराधी को पुलिस ने हिरासत ले लिया था, उनमें से एक ने थाना के पुलिस क्वाटर के रसोईघर में अपने ही गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.मृतक पाकुड़ जिले के महेशपुर पिपराजोडी का रहनेवाला था.
सोमवार शाम इन दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस क्वाटर में पूछताछ के लिए रखा गया था. मृतक आशीष टुडू के पुलिस क्वाटर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या करने के मामले में पुलिस जांच में जुटी है. पुलिस अधीक्षक सहित कई पुलिस अधिकारी शिकारीपाड़ा थाना पहुंच गये हैं. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के गाइडलाइंस के अनुरूप पूरे जांच की प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी जा रही है. दंडाधिकारी और पुलिस अधीक्षक खुद घटना की जांच कर रहे है.
एसपी ने बताया कि दोनो अपराधी लूट और डकैती में पहले से संलिप्त रहे थे. पाकुड़ सहित दुमका जिला के विभिन्न लूट और डकैती कांड में जेल जा चुके है. पकड़ाये दोनों अपराधी जयराम भगत और उसका सहयोगी आशीष टुडू को कल शिकारीपाड़ा पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के योजना बनाने के दौरान मलूटी के बेलबुनि गांव से गिरफ्तार किया था और दोनों अपराधी को पूछताछ के लिए पुलिस के एक क्वाटर में रखा गया था.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इनमें अपराधी आशीष टुडू ने आत्महत्या की है पूरे घटना की जांच की जा रही है. फिलवक्त थाना प्रभारी सत्येंद्र नारायण सिंह से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गयी है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे उसपर कार्रवाई की जाएगी. इधर, आशिष टुडू की पत्नी ललिता मरांडी ने कहा कि उसका पति साल भर पहले भी जेल गया था. उसकी इन दिनों मानसिक स्थिति ठीक नही थी.