साहिबगंज/पाकुड़ : राजमहल लोकसभा क्षेत्र के साहिबगंज में सुबह 6 बजे से ही वोटर अपने अपने बुथो में पहला वोटर बनने के लिए खड़े रहे. वही रमजान होने के कारण मुस्लिम वोटर सुबह से ही लाइन में खड़े रहे.पाकुड़ जिले के नक्सल प्रभावित गांवों में भी शांति पूर्ण मतदान हो रहा है. कहीं से कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं है. ग्रामीण बेखौफ होकर मतदान कर रहे हैं. सुरक्षाबल भी पूरी मुस्तैदी के साथ मौजूद हैं. वे इलाके की हर छोटी-बड़ी घटना पर नजर बनाये हुए हैं.
अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के आलुबेड़ा, पचुवाड़ा, डांगापाड़ा, खांडो काटा बारगो, बांधकोय, सहित अन्य गांवों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरमसिया स्थित मतदान केन्द्र संख्या 11 में चुनाव कार्य में तैनात एएसआई मो फरीद आलम के द्वारा वोटरों को मिसगाइड कर किसी पार्टी विशेष के लिए मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आरोप अन्य मतदाताओं द्वारा लगाते हुए विरोध करने पर, उसे तत्काल वहां से हटाकर थाने ले आया गया है.
- राजमहल 71.69%
- आमने-सामने हैंविजय हांसदा (झामुमो) और हेमलाल मुर्मू (भाजपा)
राजमहल
- लिट्टीपाड़ा के बूथ नंबर 64 में विविपैट में खराबी सामने आयी
- पाकुड़ में मतदाताओं को मिसगाइड करने के आरोप में एएसआइ मो फारुख आलम चुनाव कार्य से हटाये गये
- लिट्टीपाड़ा के दो गांव में ग्रामीणों ने बिजली, पानी व सड़क को लेकर किया वोट बहिष्कार, बाद में माने