दुमका : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम ने कहा है कि देश से घुसपैठियों को भगाया जाना चाहिए़ इसके साथ ही एनआरसी भी लागू किया जाना चाहिए. दुमका में कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए श्री आलम ने कहा कि वर्तमान सरकार कह रही है कि कुछ जिलों में बांग्लादेशी या अन्य देशों के लोग आकर गलत तरीके से रह रहे हैं. उन्हें भगाया जाना चाहिए. यह देशहित में अच्छा होगा. लेकिन इसके पहले सरकार को यह भी खुलासा करना चाहिए कि उसका आधार क्या होगा.
उन्होंने कहा कि हाल ही में इसी प्रसंग में किसी दल का बयान आया था कि एनआरसी को लेकर चिह्नित करने का आधार 1932 का खतियान हो. ऐसा नहीं होना चाहिए. सरकार को यह सोचना होगा कि जन्म-जन्म से कई ऐसे लोग भी यहां बसे हुए हैं, जिनके पास कोई कार्ड नहीं है. कोई जमीन नहीं है. ऐसे लोगों के लिए सरकार क्या करेगी. सरकार को अपनी नीति स्पष्ट करनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि एनआरसी पहली बार कांग्रेस के ही कार्यकाल में असम राज्य में लागू हुआ था. अगर इसे विभिन्न राज्यों में लागू किया जाता है, तो वे उसका स्वागत करते हैं.