कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट आधारित वेतनमान की मांग
Advertisement
10वें दिन भी हड़ताल पर डटे रहे डाककर्मी
कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट आधारित वेतनमान की मांग मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में डाक कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश गेट पर ताला जड़ दिया है. संघ के मोहन प्रसाद […]
मांग पूरी होने तक डटे रहेंगे
दुमका : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ के तत्वावधान में डाक कर्मियों की हड़ताल 10वें दिन भी जारी रही. कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर प्रधान डाकघर के मुख्य प्रवेश गेट पर ताला जड़ दिया है. संघ के मोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि यह आंदोलन हम ग्रामीण डाक कर्मी के हक व अधिकार के लिए है. ब्रिटिश शासन काल से पूरे देश में अल्प वेतन पाने के बावजूद लगातार जनता की सेवा करते आ रहे हैं. सरकार द्वार गठित कमलेश चंद्रा की रिपोर्ट सरकार को सौंपने के बाद भी अभी तक डाक कर्मी को सातवां वेतन का लाभ नहीं मिल रहा है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक हमारी मांगों पर उचित पहल नहीं हो जाती है.
यह आंदोलन जारी रहेगा. हड़ताल में शैलेंद्र कुमार, शिव कुमार सिंह, विनय कुमार मेहता, सुरेंद्र प्रसाद यादव, हिमांशु शेखर, मुन्ना सिंह, राजेंद्र रजक, आलोक कुमार, प्रेम कुमार, अजय कुमार सिंह, सुभाष चंद्र राय, रामजी प्रसाद साह, मुकेश कुमार सिंह, मो मुक्तार अंसारी, मनीष कुमार, अंजन कुमार, आदित्य कुमार, करण कुमार आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement