नोनीहाट का रहनेवाला सरगना को दबोचने में जुटी पुलिस
Advertisement
देसी पिस्तौल, कारतूस, मोबाइल व अपाची बाइक बरामद
नोनीहाट का रहनेवाला सरगना को दबोचने में जुटी पुलिस देवघर जिले के मारगोमुंडा के रहने वाले हैं देवानंद दास व राजू दास फरार अपराधी नोनीहाट, देवघर व रजौन के हैं रहनेवाले दुमका : दुमका-हंसडीहा रोड में भुरभुरी पुल के पास डकैती की योजना बनाते अपराधकर्मियों के एक गिरोह के छह में से दो सदस्यों को […]
देवघर जिले के मारगोमुंडा के रहने वाले हैं देवानंद दास व राजू दास
फरार अपराधी नोनीहाट, देवघर व रजौन के हैं रहनेवाले
दुमका : दुमका-हंसडीहा रोड में भुरभुरी पुल के पास डकैती की योजना बनाते अपराधकर्मियों के एक गिरोह के छह में से दो सदस्यों को जामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. दोनों अपराधकर्मी देवानंद दास(पिता रामेश्वर दास) व राजू दास (घनश्याम दास) देवघर जिले के मारगोमुंडा के फुलची गांव के रहनेवाले हैं. उनके पास से 7.65 एमएम की एक देसी पिस्तौल, छह जिंदा कारतूस, दो मोबाइल व एक अपाची बाइक भी बरामद किया गया है. एसपी किशोर कौशल ने बताया कि कुछ अपराधकर्मियों के पुल के पास बैठ कर किसी अापराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाये जाने की सूचना मिली थी.
इस पर जामा थाना प्रभारी संजय कुमार मालवीय ने कार्रवाई की. लेकिन पुलिस गाड़ी को देखते हुए अपराधी बाइक स्टार्ट कर भागने लगें. इस क्रम में जो दो अपराधकर्मी बाइक छोड़ डंगाल की ओर भागने लगे, उन दोनों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. देवानंद दास के पास से 7.65 लोडेड पिस्तौल, जिसके मैगजीन में चार गोलियां लोड थी.
जबकि राजू दास के पास से उसी पिस्तौल को दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. उनके द्वारा जिस बाइक को छोड़कर भागा जा रहा था. उस लाल रंग की अपाची बाइक (जेएच 04 जी 9993) को भी बरामद कर लिया गया. बाइक की चेचिस नंबर भी घिसा पाया गया. एसपी ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन का सत्यापन किया गया, तो वह किसी दूसरे के नाम से रजिस्टर्ड है. चेचिस नंबर घिसे हुए रहने से इस बाइक के भी चोरी या छिनतइ के ही होने की संभावना है.
नहीं धरे जाते तो किसी बड़ी घटना को दे देते अंजाम
एसपी किशोर कौशल ने बताया कि एक व्यवसायी से लूटपाट की योजना बना रहे अपराधियों को नहीं पकड़ा जाता, तो यह गिरोह किसी बड़ी लूट या अापराधिक घटना को अंजाम देने में कामयाब हो जाता. उन्होंने कहा कि नोनीहाट के रहनेवाले गिरोह के सरगना को पुलिस गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. लगातार उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश बना रही है. उन्होंने कहा कि जिस टीम ने इन अपराधियों को पकड़ने में सफलता दिलायी है, उन्हें पुरस्कृत भी किया जायेगा.
बांका-देवघर व दुमका तक फैला हुआ है गिरोह का तार
लूटपाट करने वाले गिरोह का तार दुमका, देवघर व बांका जिले तक फैला हुआ है. गिरोह में दुमका जिले के नोनीहाट के भी अपराधकर्मी शामिल हैं. गिरोह में पड़ोसी राज्य बिहार के बांका जिले के रजौन जिले के अपराधकर्मियों के नाम भी सामने आये हैं. पुलिस प्राप्त जानकारी के आधार पर उन अपराधकर्मियों तक भी पहुंचने व उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. जिन अपराधकर्मियों के नाम इस गिरोह के सदस्य के रूप में आये हैं. उनका अपराधिक इतिहास रहा है. कुछ कांडों में वे फरार भी हैं.
हवा के झोंके से अनियंत्रित होकर पुल से गिरा, मौत
सड़क हादसे में युवक घायल : दुमका नगर. दुमका-रामपुरहाट मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुसुमडीह गांव के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक युवक बुरी तरह घायल हो गया है. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल उमेश कुमार शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में कुसुमडीह गांव में रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुसुमडीह व ननकू कुरुवा गांव के बीच सड़क पर पड़ा था. आशंका जतायी जा रही है कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह हादसे का शिकार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement