Advertisement
दुमका : ….जब नशे में धुत पिता ने दो साल की बेटी को पटक कर मार डाला
आरोपी पिता को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया दुमका : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में नशे में धुत एक युवक ने अपनी दो साल की बेटी की सड़क पर पटक-पटक कर जान ले ली. पिता इमारू मुर्मू को टोंगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. […]
आरोपी पिता को गांव के लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया
दुमका : जिले के टोंगरा थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में नशे में धुत एक युवक ने अपनी दो साल की बेटी की सड़क पर पटक-पटक कर जान ले ली. पिता इमारू मुर्मू को टोंगरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
उसकी सदर अस्पताल में मेडिकल जांच करायी गयी. इमारू ने बताया कि वह नशे की हालत में था. हटिया में उसने खूब शराब पी रखी थी. वहीं से वह बेटी को गोद में लेकर वापस ससुराल लौटा. लेकिन शराब के नशे ने उसे ऐसा दानव बना दिया कि उसे यह तक आभास नहीं रहा कि उसकी गोद में उसके ही कलेजे का टुकड़ा है, जिसे वह सड़क पर पटक रहा है. घटना की जानकारी मिली तो ग्रामीणों ने उसे धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं पुलिस ने दो साल की मासूम सोनीप्रिया मुर्मू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना को लेकर गांव में जबरदस्त आक्रोश है. सोनीप्रिया इमारू मुर्मू और लतिका मरांडी की इकलौती संतान थी. बताया जा रहा है कि इमारू खुद भी इकलौता बेटा है और गांव में उसकी काफी पुश्तैनी जमीन है. शराब ने लतिका से उसकी बेटी तो छीन ही ली, पति भी जेल चला गया. लतिका का रो-रो कर बुरा हाल है.
पति-पत्नी में अक्सर रहती थी अनबन :
परिजनों के मुताबिक इमारू जहां अक्सर नशे की हालत में रहता था, वहीं उसके व्यवहार से आजिज आ चुकी पत्नी लतिका भी अक्सर पास के बादलपाड़ा गांव स्थित अपने मायके में ही रहा करती थी. पांच माह पूर्व उनके बीच का मामला पंचायती और फिर थाना तक भी पहुंचा था. शनिवार की शाम इमारू नशे में धुत्त होकर ससुराल पहुंचा और पत्नी संग झगड़ा करने लगा. शराब के नशे व गुस्से में उसने अपनी बेटी की पटक-पटक कर जान ले ली.
देर रात थाना प्रभारी राजीव कुमार रंजन ने उसे गिरफ्तार कर लिया. टोंगरा थाना के सहायक अवर निरीक्षक वैजनाथ बेसरा ने बताया कि आरोपी इमारू मुर्मू को अपनी ही बेटी की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार किया जा चुका है. उसने बेटी को सड़क पर पटक कर मार डाला था. बच्ची के सिर पर गंभीर चोट लगी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement