14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कालाजार उन्मूलन अभियान का लिया जायजा

राज्य से पहुंची कालाजार उन्मूलन समिति की 10 सदस्यीय टीम 15 फरवरी से कालाजार व मलेरिया प्रभावित गांवों में छिड़काव का दिया निर्देश दुमका : राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजयनाथ खन्ना की अध्यक्षता डायग्नोस्टिक सेंटर के सभागार में जिला में चल रहे कालाजार रोगियों की खोज अभियान को लेकर जिले के सभी चिकित्सा प्रभारियों की […]

राज्य से पहुंची कालाजार उन्मूलन समिति की 10 सदस्यीय टीम

15 फरवरी से कालाजार व मलेरिया प्रभावित गांवों में छिड़काव का दिया निर्देश
दुमका : राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विजयनाथ खन्ना की अध्यक्षता डायग्नोस्टिक सेंटर के सभागार में जिला में चल रहे कालाजार रोगियों की खोज अभियान को लेकर जिले के सभी चिकित्सा प्रभारियों की बैठक हुई. इसमें डॉ खन्ना ने कालाजार रोगियों की सक्रिय खोज और मरीजों को सरकार से मिलने वाली मुआवजे की जानकारी ली. राज्य समिति के 10 सदस्यीय सलाहकार टीम जिले के विभिन्न प्रखंडों में जाकर कालाजार मरीजों की स्थिति की जानकारी ले रही है.
डॉ खन्ना ने बताया कि समीक्षा में जो भी कमी पायी गयी, उस विषय को लेकर सभी चिकित्सा प्रभारी, एमटीएस, केटीएस, वीवीडी, केयर व डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा जिला में बांटने के लिए 1 लाख 73 हजार मेडिकेटेड मच्छरदानी सभी प्रखंडों में भेजा गया है. मच्छरदानियों के वितरण की भी उन्होंने जानकारी ली. उन्होंने कहा मेडिकेटेड मच्छरदानी के इस्तेमाल से मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगु, कालाजार, चिकनगुनिया जैसे रोगों से पांच साल तक बचा जा सकता है. जिला के कालाजार और मलेरिया प्रभावित गांवों में 15 फरवरी से छिड़काव शुरू करने का निर्देश दिया गया है. कहा कि छिड़काव में किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. क्षेत्रीय उपनिदेशक डॉ संजय कुमार, सिविल सर्जन डॉ जगत भूषण प्रसाद, जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, सहायक मलेरिया पदाधिकारी पीपी मिश्रा, केयर के प्रतिनिधि नयोमी बारी के साथ-साथ राज्य समिति सलाहकार टीम के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें