दुमका : युवा जनता दल यूनाइटेड जिला इकाई के उपाध्यक्ष रवि मरांडी ने सदर प्रखंड के सरूवा पंचायत में जाहेरथान घेराबंदी निर्माण कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने बुधवार को उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा है. मरांडी ने पत्र के माध्यम से बताया कि सरूवा पंचायत में नरेश मंडल, सरोज मंडल, श्यामसुंदर मंडल द्वारा जाहेरथान घेराबंदी का निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. कार्य स्थल पर संवेदक द्वारा बोर्ड नहीं लगाया गया है.
जो नियम के विरुद्ध है. ग्रामीणों द्वारा पूछने जाने पर उग्र हो जाते हैं. तो ग्रामीणों ने विवश होकर उक्त स्थल पर संताली रीति-रिवाज से चुढ़का गाड़ कर विरोध किया है. जिस कारण दोनों पक्षों के बीच तनाव बना हुआ है. श्री मरांडी ने कहा कि संवेदक द्वारा कार्य स्थल में बोर्ड लगाकर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाये.