एसकेएमयू का 27वां स्थापना दिवस समारोह
Advertisement
अगले सत्र से 60 नये कॉलेज में पढ़ाई शुरू होगी : गवर्नर
एसकेएमयू का 27वां स्थापना दिवस समारोह दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 27 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए घोषणा की कि जल्द ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षक और छात्रों के अनुपात को संतुलित किया जायेगा. कई विषयों […]
दुमका : राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू ने दुमका में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 27 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए घोषणा की कि जल्द ही राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों-महाविद्यालयों में शिक्षक और छात्रों के अनुपात को संतुलित किया जायेगा. कई विषयों के लिए पद सृजित नहीं है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने पत्राचार भी किया है, उनके लिए नये पद सृजित किये जायेंगे तथा स्थायी नियुक्ति भी होगी.
वीमेंस व साइंस कॉलेज खोलने जाने की आवश्यकता : राज्यपाल ने कहा कि अभी हर विभाग में कर्मियों की कमी है और जेपीएससी पर बहाली प्रक्रिया को लेकर काफी बोझ भी है. ऐसे में पठन-पाठन सुचारु करने के लिए विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की संविदा पर बहाली करनी पड़ी है. राज्यपाल ने कहा कि अगले सत्र से राज्य में 60 नये कॉलेजों में पठन-पाठन शुरू हो जायेगा. इसके लिए अभी काम चल रहा है, ताकि हायर सेकेंडरी उतीर्ण करने वाले बच्चे एडमिशन से वंचित न रहें
अगले सत्र से…
और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए पलायन न करना पड़े. अभी 300 हाइस्कूलों को प्लस टू में अपग्रेड किया गया है. प्लस टू की समस्या खत्म हो गयी है. ऐसे में कॉलेजों की पर्याप्त संख्या को पूरा करना जरुरी है. उन्होंने कहा कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के अधीन अभी महज 13 अंगीभूत एवं 13 संबद्धता प्राप्त कॉलेज हैं, जो पर्याप्त नहीं है. नये कॉलेज खोले जाने जरूरी हैं. वीमेंस कॉलेज व साइंस कॉलेज खोले जाने की आवश्यकता है.
मंत्री डॉ लोइस ने सौंपी बस की चाबी
स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर क्षेत्र की विधायक सह समाज कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने अपने विधायक निधि से एक बस उपलब्ध कराया. पिछले दिनों ही मंत्री ने छात्र-छात्राओं के आवागमन के लिए बस देने की घोषणा की थी. उन्होंने बस की चाबी कुलसचिव डॉ ध्रुवज्योति सिंह को सौंपा. समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने शोध को बढ़ावा देने की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने जनजातीय शोध केंद्र के लिए प्रस्ताव भेजने की बात कही और आश्वस्त किया सरकार इस दिशा में भी त्वरित पहले करेगी. पूर्व डिप्टी सीएम सह महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी ने विवि की स्थापना को लेकर संघर्ष तथा अपने संस्मरण को रखा. समारोह की अध्यक्ष वीसी प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने की. अतिथियों का स्वागत प्रोवीसी एसएन मुंडा ने व धन्यवाद ज्ञापन डीएसडब्ल्यू गौरव गांगुली ने किया. कार्यक्रम में डीआइजी अखिलेश कुमार झा भी मंच पर मौजूद थे.
शिक्षकों के नये पदों का सृजन व स्थायी नियुक्ति भी शीघ्र
देवघर कॉलेज, एएस कॉलेज एवं जामताड़ा कॉलेज के तीन भवन निर्माण कार्य का भी किया ऑनलाइन शिलान्यास
युवा महोत्सव उत्कर्ष 2018 के ओवरऑल चैंपियन घोषित एएस कॉलेज एवं रनर अप रहे आरडीबीएम कॉलेज को दी ट्रॉफी
बदल रहा शैक्षणिक परिदृश्य
उन्होंने कि जब ढाई साल पहले वे यहां के कुलाधिपति के रुप में आयी थीं तो उन्हें यहां के उच्च शिक्षा की स्थिति देख चिंता हुई थी, लेकिन आज दृश्य बदल रहा है. सेकेंड शिफ्ट में भी कक्षायें चल रही है. राज्यपाल ने कहा कि हर तीन महीने पर कुलपतियों के कान्फ्रेंस का असर दिखा है. सभी विभाग मिलकर छात्र हित-शिक्षा हित व राज्य हित में त्वरित निर्णय ले रहे हैं और कार्ययोजना को मूर्त रुप दे रहे है. इन्हीं का परिणाम है कि यहां तीस साल से अटका पड़ा रोस्टर क्लीयर हो सका. प्रभारी प्राचार्य ठोस निर्णय नहीं ले पाते थे, स्थायी नियुक्ति हुई. प्रोन्नति जैसे मामले निष्पदित हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement