36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह कंपनियों ने किया अभ्यर्थियों का चयन

दुमका : उपराजधानी दुमका में रोजगार के लिए दूसरे दिन भी मेले-सा नजारा दिखा. गुरुवार को जहां सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर उर्तीण युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. शुक्रवार को सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट लाइविलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा आयोजित रोजगार मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक व […]

दुमका : उपराजधानी दुमका में रोजगार के लिए दूसरे दिन भी मेले-सा नजारा दिखा. गुरुवार को जहां सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में स्नातक व स्नातकोत्तर उर्तीण युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी. शुक्रवार को सिदो कान्हू इंडोर स्टेडियम में झारखंड स्टेट लाइविलीहुड प्रोमोशन सोसाइटी द्वारा आयोजित रोजगार मेला में ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवक व युवतियों को रोजगार देने की पहल हुई. मेले में आधे दर्जन नियोक्ता कंपनियों ने योग्यता के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया.

मेला का उदघाटन करते हुए कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी ने कहा कि युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. उन्हें हूनर से भी जोड़ा गया है और उनके अंदर कौशल क्षमता विकसित की जा रही है. लोगों को अपने ही राज्य में रोजगार देने के लिए ही मेला का आयोजन कराया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि युवा अपनी योग्यता के आधार पर किसी न किसी क्षेत्र में नौकरी हासिल कर या स्वरोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं. झारखंड स्टेट लाइविलीहुड प्रोमोशन सोसायटी के जिला प्रबंधक रामचंद्र कन्नौजिया ने बताया कि मेला में चयनित लोगों की सूची तैयार की जा रही है. इसमें गोड्डा के अलावा दुमका के करीब नौ सौ लोग शामिल हुए और रोजगार के लिए आवेदन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें